ओवरब्रिज का निर्माण कार्य इसी माह से

* 20 करोड़ की लागत से होगा निर्माण* 750 मीटर लंबा व साढ़े आठ मीटर चौड़ा होगा ओवरब्रिजबिहिया : बिहिया में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य इसी जुलाई माह से शुरू होगा. निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर निर्माण एजेंसी इरकॉन कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बाबत इरकॉन के मैनेजर सत्यनारायण जी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

* 20 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
* 750 मीटर लंबा व साढ़े आठ मीटर चौड़ा होगा ओवरब्रिज
बिहिया : बिहिया में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य इसी जुलाई माह से शुरू होगा. निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर निर्माण एजेंसी इरकॉन कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बाबत इरकॉन के मैनेजर सत्यनारायण जी ने बताया कि जुलाई से निर्माण कार्य के शुरू करने के प्रारंभिक चरण में सबसे पहले डायवर्सन का निर्माण कार्य किया जायेगा.

750 मीटर लंबे और साढ़े आठ मीटर चौड़े इस ओवरब्रिज का 15 माह में निर्माण कार्य पूर्ण होगा और निर्माण कार्य पूरा होने तक वाहनों के आवागमन के लिए पावर हाउस के समीप स्थित मार्ग से फिनगी गांव होते हुए पश्चिमी रेल गुमटी से यातायात का परिचालन होगा, जिसके लिए उक्त मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य सबसे पहले शुरू किया जायेगा. बताया जाता है कि मेन रोड में अस्थायी रूप से लगने वाले दुकानों को कटेया रोड में शिफ्ट किया जायेगा.

मालूम हो कि बिहिया-जगदीशपुर मुख्य मार्ग में रोजाना लगने वाले जाम के कारण रेल क्रॉसिंग 53 ए पर रेल परिचालन भी बाधित होने के कारण ओवरब्रिज निर्माण कार्य को हरी झंडी मिली थी. जानकारी के अनुसार इस ओवरब्रिज के निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

हालांकि इस ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर बिहिया के व्यवसायी वर्ग द्वारा पूर्व में आपत्ति भी जतायी गयी थी, जिसको लेकर पूर्व एसडीएम के कार्यालय में गत वर्ष 15 दिसंबर को एक बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें व्यवसायी वर्ग और विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थ़े बैठक में प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य को लेकर सभी गतिरोध दूर कर निर्माण कार्य को हरी झंडी दी गयी थी.

* पहले चरण में डायवर्सन का निर्माण कार्य किया जायेगा. 750 मीटर लंबे और साढ़े आठ मीटर चौड़े इस ओवरब्रिज का 15 माह में निर्माण कार्य पूर्ण होगा.
सत्यनारायण, मैनेजर, इरकॉन

Next Article

Exit mobile version