* कूपन के अभाव में नहीं मिल रहा राशन-केरोसिन
* आवंटित कूपन की संख्या कम होने के कारण 114 बीपीएल लाभुक वंचित
पीरो : मुख्यालय स्थित दुसाधीबधार मोड़ के समीप बुधवार को नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक के सैकड़ों कूपन से वंचित लाभुकों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करनेवाले लाभुकों का नेतृत्व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संतोष कुमार सिंह ने किया.
* तत्काल करें व्यवस्था
प्रदर्शन में शामिल वार्ड संख्या एक के 114 लाभुकों ने प्रशासन से कूपन की तत्काल व्यवस्था करने की मांग करते हुए कहा कि कूपन के अभाव में राशन और केरोसिन नहीं मिल रहा है. इस कारण गरीब लाभुकों के परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
मालूम हो कि वार्ड संख्या एक के लिए आवंटित कूपन की संख्या कम होने के कारण 114 बीपीएल लाभुकों को कूपन नहीं मिल पाया है. कूपन नहीं मिलने से परेशान लाभुकों के साथ वार्ड पार्षद उमेश राम ने एसडीओ को आवेदन देकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगायी थी. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होता देख आक्रोशित लाभुक सड़क पर उतर गय़े लाभुकों के साथ वार्ड पार्षद उमेश राम के अलावा कई अन्य पार्षद प्रदर्शन में शामिल थ़े
* एसडीओ ने सुनी समस्या
लाभुकों द्वारा सड़क पर प्रदर्शन करने की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ मनोज कुमार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा -बुझा कर शांत कराया. एसडीओ ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी को देकर कूपन से वंचित लाभुकों की समस्या के निदान के लिए अनुरोध किया जायेगा.