नगरी स्टेशन पर खुलेगा टिकट काउंटर

आरा : मंगलवार को प्रभात खबर में छपी खबर शीर्षक ट्रेन ठहरती है पर नहीं मिलता है टिकट के बाद जीएम हाजीपुर द्वारा प्रस्तावित नगरी स्टेशन पर टिकट काउंटर खोलने का लिखित आदेश दिया गया है. नगरी स्टेशन निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक योगेश्वर सिंह ने बताया कि समिति द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 2:24 PM
आरा : मंगलवार को प्रभात खबर में छपी खबर शीर्षक ट्रेन ठहरती है पर नहीं मिलता है टिकट के बाद जीएम हाजीपुर द्वारा प्रस्तावित नगरी स्टेशन पर टिकट काउंटर खोलने का लिखित आदेश दिया गया है.
नगरी स्टेशन निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक योगेश्वर सिंह ने बताया कि समिति द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, सांसद आरके सिंह, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह एवं स्थानीय विधायक शिवेश कुमार के समर्थन से आंशिक सफलता प्राप्त हुई है.
आरा-सासाराम रेल खंड के प्रस्तावित नगरी स्टेशन पर जीएम हाजीपुर द्वारा 20 अक्तूबर 2014 को स्टेट गेस्ट हाउस पटना में दिये गये आश्वासन के आलोक में टिकट काउंटर खोलने की दिये गये आदेश पर कई लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में अध्यक्ष राम चंद्र निठुर, रामेश्वर साह, रामजी लाल, वशिष्ट मिश्र, राम अनेक राम, राम लाल पांडेय, विष्णु दयाल सिंह, विजय सिंह, राजेश सिंह, सीडी शर्मा, सूर्यकांत पांडेय, भुनेश्वर ठाकुर, ध्रुव ठाकुर, हरेंद्र पांडेय, यमुना सिंह आदि शामिल है. लोगों ने आशा व्यक्त किया है कि शेष मांगों को भी रेल प्रशासन द्वारा अवश्य पूरा किया जायेगा. समिति के संयोजक श्री सिंह ने कहा कि टिकट काउंटर खुलने से लोगों को सुविधा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version