Loading election data...

आरटीपीएस काउंटर पर चलाएं छापेमारी अभियान : सुबहानी

गृह विभाग के प्रधान सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव आमिर सुबहानी ने आरा पहुंच कर कई विभागों का जायजा लिया. डीएम-एसपी के साथ वार्ता की. विधि-व्यवस्था से जुड़े दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक छात्रावास, अग्निश्मन के निर्माणाधीन कार्यालय भवन तथा सैनिक कल्याण बोर्ड आदि कार्यालय का दौरा किया. आरा : प्रधान सचिव आमिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 2:15 AM

गृह विभाग के प्रधान सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव आमिर सुबहानी ने आरा पहुंच कर कई विभागों का जायजा लिया. डीएम-एसपी के साथ वार्ता की. विधि-व्यवस्था से जुड़े दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक छात्रावास, अग्निश्मन के निर्माणाधीन कार्यालय भवन तथा सैनिक कल्याण बोर्ड आदि कार्यालय का दौरा किया.

आरा : प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने आरा पहुंचने के साथ ही सबसे पहले जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन के साथ विधि-व्यवस्था संधारण से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की. गृह सचिव ने एक बंद कमरे में जिले के विधि-व्यवस्था पर डीएम और एसपी के साथ करीब एक घंटे तक गुप्त गु की. इस दौरान गृह सचिव ने डीएम और एसपी को जिले में अमन चैन बहाल रखने को लेकर कई टिप्स दिये.
उन्होंने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता विधि – व्यवस्था होनी चाहिए. इसको बेहतर ढंग से मेंटेन रखना डीएम और एसपी का पहला कर्तव्य है. वहीं दूसरी ओर इसके बाद परिसदन के सभागार में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक-एक कर सभी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. समीक्षात्मक बैठक का प्रारंभ आरटीपीएस की समीक्षा से की. इस दौरान गृह सचिव ने जिलाधिकारी को आरटीपीएस काउंटर से बिचौलियों को दूर रखने के लिए नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाने को कहा.
वहीं आम लोगों से गुप्त ढंग से फीड बैक लेकर छोटे-बड़े दलाल को पकड़ने को लेकर छापेमारी करे. वहीं लोक संवेदना अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आम लोगों और जन प्रतिनिधियों के साथ अच्छे ढंग से व्यवहार करें.
विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए गृह सचिव ने कहा कि बिजली विभाग अपनी कार्य संस्कृति बदले और सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जले ट्रांसफॉर्मर को बदलना सुनिश्चित करें. वहीं मीटर रीडिंग की रेसियो बढ़ाये. उन्होंने कहा कि जिले को 74 हजार मीटर रीडिंग का लक्ष्य फिलहाल मिला है. इसके विरुद्ध 54 हजार मीटर रीडिंग हो रहा है.
इसको और बढ़ाया जाये ताकि विद्युत विभाग के राजस्व में इजाफा हो सके. इधर ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए गृह सचिव ने कहा कि मनरेगा दिवस पर होनेवाला जांच सिर्फ खानापूर्ति न बनाया जाये, बल्कि जांच विभाग के प्रारूप में करते हुए दोषी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. आंतरिक संसाधन विभाग के समीक्षा के दौरान गृह सचिव ने निबंधन विभाग, खनन विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा उत्पाद विभाग से राजस्व की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा, अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजीव कुमार, गिरधारी लाल, मनोज कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिंह जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
* अल्पसंख्यक छात्रावास का लिया जायजा : गृह सचिव ने अल्पसंख्यक छात्रावास का भी जायजा लिया. इस दौरान छात्रावास में रहनेवाले छात्रों से उपलब्ध संसाधन का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि एक ग्रुप बना कर मेस का संचालन शुरू करे.
साथ ही छात्रावास को और बेहतर बनाने में सामूहिक प्रयास करने को कहा. इसके बाद गृह सचिव ने अग्नि श्मन के निर्माणाधीन कार्यालय भवन का भी जायजा लिया. वहीं सैनिक कल्याण बोर्ड के गेस्ट हाउस का भी जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान उपस्थित जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल से कहा कि गेस्ट हाउस को भी खाली रहने पर प्रशासन आवश्यकतानुसार उपयोग में ला सकता है.
इधर गृह सचिव निर्माणाधीन समाहरणालय भवन और कल्याण कार्यालय का भी जायजा लिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और डीएम के ओएसडी जफर हसन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version