Loading election data...

दोनों अगवा छात्र बरामद, पुलिस को बड़ी सफलता

आरा : दोनों अगवा छात्र रोहित कुमार व शुभम कुमार को पुलिस ने गायब होने के 24 घंटे के अंदर ही आरा से सकुशल बरामद कर मामले का पटाक्षेप कर लिया. बच्चों की बरामदगी को लेकर एसडीपीओ के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि छात्रों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 2:16 AM

आरा : दोनों अगवा छात्र रोहित कुमार व शुभम कुमार को पुलिस ने गायब होने के 24 घंटे के अंदर ही आरा से सकुशल बरामद कर मामले का पटाक्षेप कर लिया. बच्चों की बरामदगी को लेकर एसडीपीओ के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि छात्रों को अगवा नहीं किया गया था बल्कि पढ़ाई के डर से स्कूल से घर जाते वक्त भाग कर कानपुर चले गये थे. फिर वहां से ट्रेन पकड़ कर आरा पहुंचे, जहां से उन्हें सकुशल बरामद किया गया. बरामदगी के बाद पुलिस ने नवादा थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि दोनों छात्र स्कूल से घर जाते वक्त घर न जाकर आरा स्टेशन आ गये, जहां से ट्रेन पकड़ कर पटना चले गये. इसके बाद वहां से दोनों छात्र फरक्का एक्सप्रेस पकड़ कर दिल्ली जा रहे थे.
इसी दौरान ट्रेन समहुता स्टेशन पर रूकी, जहां दोनों छात्र उतर गये. फिर छात्रों द्वारा दूसरे ट्रेन से कानपुर पहुंचे. फिर वहां से ट्रेन पकड़ कर आरा स्टेशन पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद कर लिया. विदित हो कि बच्चों की बरामदगी को लेकर गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर आगजनी कर घंटों यातायात को बाधित कर दिया था.
इस घटना के बाद एसडीपीओ विनोद कुमार राउत के निर्देश पर नवादा थानाध्यक्ष कुमार धर्मेंद्र के नेतृत्व में छात्रों की बरामदगी को लेकर टीम का गठन किया गया था.
* आसपास के थानों को भी किया गया था सूचित : पुलिस ने बताया कि बच्चों की सकुशल बरामदगी को लेकर आसपास के थाने को उनका फोटो भेजा गया था. साथ ही इसकी सूचना सीमावर्ती इलाका के थानों को भी दूरभाष से इसकी सूचना दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version