झोंपड़ी हटाये जाने के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

आरा : मार्टिन रेलवे की जमीन पर झुग्गी-झोंपड़ीवालों को जबरन हटाये जाने के मामले में को लेकर राजद मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस स्थानीय रेलवे स्टेशन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए टाउन थाना पहुंच सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 2:38 PM

आरा : मार्टिन रेलवे की जमीन पर झुग्गी-झोंपड़ीवालों को जबरन हटाये जाने के मामले में को लेकर राजद मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस स्थानीय रेलवे स्टेशन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए टाउन थाना पहुंच सभा में तब्दील हो गया.

सभा को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन ने कहा कि हम सरकार और प्रशासन से मांग करते है कि मार्टिन रेलवे की जमीन पर लगभग 30 वर्षो से रह रहे गरीब एवं मजदूरों के साथ न्याय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उन गरीबों के पूर्णावास की व्यवस्था नहीं करती तब तक इस जाड़े के मौसम में उन गरीबों का आशियाना उजाड़ने के लिए कहना अमानवीय कार्रवाई है.

वहीं मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बैजनाथ पासवान ने कहा कि मार्टिन रेलवे की जमीन वास्तव में बिहार सरकार की जमीन है या सही में उसका कोई उत्तराधिकारी है, तो उसे जिला प्रशासन के सामने आकर यह बताना चाहिए कि कि न लोगों को उक्त जमीन की रजिस्ट्री की गयी है. श्री पासवान ने कहा कि इसको लेकर आज मंगलवार को राजद मजदूर प्रकोष्ठ के बैनर तले जिलाधिकारी के समक्ष धरना दिया जायेगा. जुलूस में उमाशंकर सिंह, महफुज आलम, नंद जी यादव, राहुल कुमार, ज्ञान चंद कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, बेबी यादव, ऐहसान आजाद, संतोष रजक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version