आरा के कामेंद्र क्लर्क से बने लेफ्टिनेंट

आरा : शिक्षा से अच्छी कोई चीज नहीं है. कड़ी मेहनत के बल पर सब कुछ पाया जा सकता है. जीवन में पढ़ाई के अलावा कोई स्कियूज नहीं है. यदि इच्छाशक्ति हो, तो सफलता खुद ब खुद कदम चुमेगी. यह बातें क्लर्क से लेफ्टिनेंट बने कामेंद्र सिंह यादव का कहना है. भोजपुर के चरपोखरी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 2:39 PM
आरा : शिक्षा से अच्छी कोई चीज नहीं है. कड़ी मेहनत के बल पर सब कुछ पाया जा सकता है. जीवन में पढ़ाई के अलावा कोई स्कियूज नहीं है. यदि इच्छाशक्ति हो, तो सफलता खुद ब खुद कदम चुमेगी. यह बातें क्लर्क से लेफ्टिनेंट बने कामेंद्र सिंह यादव का कहना है.
भोजपुर के चरपोखरी थाना अंतर्गत कुसमी गांव निवासी वर्तमान में खेताड़ी मुहल्ला निवासी स्व (आर्मी)हवलदार राम सकल सिंह के पुत्र कामेंद्र सिंह यादव आइएमए की ट्रेनिंग पास आउट कर आरा पहुंचे, जहां मुहल्ले व घर में खुशी का माहौल छा गया. लोगों का बधाई देने का तांता जारी है.
दादा ने कहा जीवन हुआ स्वार्थ : 88 वर्षीय दादा दीनदयाल सिंह यादव पोते की इस कामयाबी पर काफी खुश है.उन्होंने कहा कि मेरा जीवन भर का परिश्रम सफल हो गया. शुरू से ही कामेंद्र मेहनती था और उसे विश्वास था कि एक न एक दिन अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करेगा. एडवोकेट क्लर्क श्री सिंह अपने पोते की कामयाबी को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
मां ने कहा पूरा हुआ सपना : मां भाग्य रश्मि देवी अपने बेटे के कामयाबी पर कहा कि आज मेरा सपना पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि कामेंद्र के पिता आर्मी में हवलदार थे. उनकी भी इच्छा थी कि मेरा बेटा आर्मी में बड़ा अधिकारी बने. उन्होंने कहा कि पूरा परिवार व मुहल्लेवासी इस उपलब्धि को लेकर खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version