मुखिया पद के लिए उपचुनाव आज
* सुरक्षा की चाक -चौबंद व्यवस्था* 5257 मतदाता 12 बूथों पर डालेंगे वोट* चार के भाग्य का होगा फैसलाकोइलवर : प्रखंड की मथुरापुर पंचायत में मुखिया पद के लिये होनेवाले उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रशासन की तरफ से सभी 12 बूथ जो कि अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं. सुरक्षा की […]
* सुरक्षा की चाक -चौबंद व्यवस्था
* 5257 मतदाता 12 बूथों पर डालेंगे वोट
* चार के भाग्य का होगा फैसला
कोइलवर : प्रखंड की मथुरापुर पंचायत में मुखिया पद के लिये होनेवाले उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रशासन की तरफ से सभी 12 बूथ जो कि अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. जिले से भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तथा दंडाधिकारी मंगाये गये हैं.
सुरक्षा भी ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सक़े कोईलवर के थानाध्यक्ष आरके दूबे स्वयं तैनात सुरक्षाकर्मियों की मॉनीटरिंग करते दिख़े एसडीएएम का स्पष्ट निर्देश है कि मतदान के दौरान अशांति फैलाने वाले तथा जिन लोगों के विरुद्व धारा 107 लगायी गयी है,अगर वे इसका उल्लंघन करते पकड़े जाते हैं, तो उन पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई तय है. अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी.
मथुरापुर पंचायत में अक्सर ही भय के साये में मतदाता मतदान किया है. लेकिन इस बार केवल एक पंचायत होने के कारण सारा ध्यान इस चुनाव पर है. इसमें पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. मतदान के दौरान पुलिस के जवान सादे लिबास में भी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेगें. इस उपचुनाव में 2840 पुरुष तथा 2417 महिला मतदाता बारह बूथों पर चार मुखिया प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंग़े
* इन नंबरों का लें सहारा
मतदान के दौरान किसी भी तरह की अफवाह की चर्चा हो या गड़बड़ी फैलाने की आशंका, तो निम्न नंबरों पर यथाशीघ्र संपर्क करें.
एसडीपीओ, आरा-9431800095
थानाध्यक्ष ,कोइलवर:- 9431822298
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी: 9431818018
पुलिस इंस्पेक्टर, कोइलवर सर्किल:-9431446116