मजदूरों ने किया हंगामा

सहार : थाना क्षेत्र अंतर्गत पेयूर में नासरीगंज – सकड्डी स्टेट हाइवे के निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों ने अपनी मांगों के समर्थन में हंगामा किया. स्टेट हाइवे 81 का कार्य चल रहा है , जो 83 किलो मीटर की योजना है. इसमें पेयूर और मेदनीपुर में मटेरियल स्टोर करने की व्यवस्था की गयी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

सहार : थाना क्षेत्र अंतर्गत पेयूर में नासरीगंज – सकड्डी स्टेट हाइवे के निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों ने अपनी मांगों के समर्थन में हंगामा किया. स्टेट हाइवे 81 का कार्य चल रहा है , जो 83 किलो मीटर की योजना है. इसमें पेयूर और मेदनीपुर में मटेरियल स्टोर करने की व्यवस्था की गयी.

इस मटेरियल स्टोरेज के लिए पेयूर के किसानों ने नौकरी देने की शर्त पर अपनी जमीन दी. इसकी अभी तक किसी प्रकार का एग्रीमेंट नहीं लिख गया है. इसमें कार्यरत कर्मी मिसबाह अहमद, मो सलिम, मो आलम, अब्दुल कादीर सहित अनेक किसानों ने नौकरी की लालच में रोड बनाने वाली कंपनी को जमीन दी है. लेकिन छह माह काम करने के बाद एकाएक काम से निकाल दिया गया.

इससे यहां के किसानों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत अभिषेक कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि रोड में उपयोग किये जाने वाले मटेरियल की क्वालिटी सही नहीं है. इसमें गिट्टी की जगह बालू और मिट्टी का ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है. वहीं कंपनी के जीएम संजीव रेडी ने कहा कि बारिश के कारण काम बाधित है. इसी कारण मजदूरों को हटाया गया है.

Next Article

Exit mobile version