आरा : दुष्कर्म की घटना को याद कर आज भी सहम जाती है डुमरिया गांव की छह महादलित युवती. आठ अक्तूबर को सिकरहट्टा थाने के कुरमुरी गांव में जो हुआ था. उससे पूरा इलाका शर्मसार हो गया. आज भी गांव के लोगों को इंसाफ का इंतजार है. गंगटी टोला के राजेंद्र यादव ने बताया कि कवाड़ बेचनेवाली छह युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.
इस घटना के बाद से पूरी तरह परिवार के लोग डरे व सहमे हुए है. हालांकि प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. वहीं शदरूदीन अंसारी ने बताया कि जब तक दुष्कर्मीयों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिल जाती है, तब तक हम लोग न्याय के लिए लड़ते रहेंगे. आज भी गांव में इस घटना के बाद डरे व सहमे हुए है. लड़कियों को बाहर भेजने में डर लगा रहता है. वहीं योगेंद्र सिंह ने बताया कि आठ अक्तूबर की घटना काफी शर्मसार करनेवाली घटना थी. इस तहर की घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश था. हालांकि सभी आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिर भी लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद लोगों के अंदर भय का माहौल कायम रहता है. अब सिर्फ न्यायालय से न्याय की उम्मीद है.