Loading election data...

कई हादसों के बाद भी नहीं चेता रेलवे प्रशासन

आरा/पीरो : पीरो-करथ रेलवे क्रॉसिंग, बचरी गांव के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग और धनौती गांव के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर घटित भयानक हादसों में कई लोगों और मासूम स्कूली बच्चों द्वारा अपनी जान गंवा देने के बाद भी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गाें पर अवस्थित मानव रहित समपार फाटकों पर बेरियर व सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 10:57 AM
आरा/पीरो : पीरो-करथ रेलवे क्रॉसिंग, बचरी गांव के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग और धनौती गांव के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर घटित भयानक हादसों में कई लोगों और मासूम स्कूली बच्चों द्वारा अपनी जान गंवा देने के बाद भी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गाें पर अवस्थित मानव रहित समपार फाटकों पर बेरियर व सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं किये जा सके हैं.
रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही के कारण ये मानव रहित समपार फाटक यहां से गुजरनेवाले लोगों के लिए मौत का द्वार साबित हो रहे है़ं अगर रेलवे प्रशासन इन समपार फाटकों पर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाती, तो आनेवाले दिनों में फिर ये मानव रहित समपार फाटक किसी भयानक हादसे का गवाह बन सकती है़
स्थानीय समाज सेवियों व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के अनुसार इन समपार फाटकों पर जब कोई हादसा होता है, तब रेलवे प्रशासन जल्द ही समपार फाटकों पर सुरक्षा के इंतजाम किये जाने का आश्वासन तो देता है, लेकिन दिन बीतने के साथ ही ये आश्वासन महज छलावा साबित होकर रह जाते हैं समपार फाटकों पर सुरक्षा व्यवस्था किये जाने में बरती जा रही लापरवाही को ले स्थानीय लोगों में आक्रोश भी बढ़ने लगा है और ये आक्रोश कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है़

Next Article

Exit mobile version