आरा : स्थानीय बस पड़ाव स्थित भिखारी ठाकुर प्रतिमा स्थल मंच पर गुरुवार से चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को भोजपुरी भाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार, भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण राय, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव भाई ब्रह्मेश्वर, अखिल भारतीय भोजपुरी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएन तिवारी उर्फ भाई भोजपुरिया,
Advertisement
अश्लीलता के कारण भोजपुरी भाषा के विकास पर पड़ रहा असर : संजय
आरा : स्थानीय बस पड़ाव स्थित भिखारी ठाकुर प्रतिमा स्थल मंच पर गुरुवार से चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को भोजपुरी भाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार, भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण राय, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव भाई ब्रह्मेश्वर, अखिल […]
डॉ जयकांत सिंह जय (मुजफ्फरपुर) डॉ आशा ओझा (भागलपुर), पदमा जी (झुमरी तलैया), रवींद्र मोहन त्रिपाठी, सत्य नारायण मिश्र सतन (गोरखपुर), धर्मदेव सिंह देवरिया एवं विश्वनाथ शर्मा छपरा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में श्रम संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता के कारण भोजपुरी भाषा के विकास पर असर पड़ रहा है.
उन्होंने भिखारी ठाकुर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण राय ने कहा कि अकादमी का उद्देश्य है कि भोजपुरी को समृद्ध बनाना, जिसके लिए मैं प्रयासरत हूं. समाज को भी आगे आना होगा. बीएन तिवारी भाई भोजपुरिया ने अपने संबोधन में मॉरीशस से लेकर बिहार झारखंड आदि क्षेत्रों में भोजपुरी की मजबूती व उसके बढ़ते कदम पर विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम में रवींद्र शाहाबादी, विनय सिंह, बनवारी राम, प्रो किरण कुमारी,अरविंद कुमार राय, राज कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement