आरा : भोजपुर जिले में वित्तीय वर्ष 2001-02 से 2005-06 के दौरान एसजीआरवाई (काम के बदले अनाज योजना ) योजना में हुए सात करोड़ 38 लाख 53 हजार 199 रुपये के घोटाले के मामले में चार तत्कालीन डीडीसी और 23 तत्कालीन बीडीओ फंसे हैं.
Advertisement
घोटाले में चार तत्कालीन डीडीसी व 23 बीडीओ पर गिरेगी गाज
आरा : भोजपुर जिले में वित्तीय वर्ष 2001-02 से 2005-06 के दौरान एसजीआरवाई (काम के बदले अनाज योजना ) योजना में हुए सात करोड़ 38 लाख 53 हजार 199 रुपये के घोटाले के मामले में चार तत्कालीन डीडीसी और 23 तत्कालीन बीडीओ फंसे हैं. इस मामले में डीडीसी व बीडीओ पर गाज गिरनी तय हो […]
इस मामले में डीडीसी व बीडीओ पर गाज गिरनी तय हो गयी है. वहीं इस मामले में अब तक जिला प्रशासन द्वारा करीब एक करोड़ 32 लाख 19 हजार 592 रुपये की वसूली की गयी है. वहीं जिले के 91 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के ऊपर राशि वसूली को लेकर सर्टिफिकेट केश किया गया है, जबकि 45 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस योजना मद में जिले को 125 हजार 251.97 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन किया गया था.
* किन-किन डीडीसी के कार्यकाल में हुआ घोटाला : एसजीआरवाइ (काम के बदले अनाज) योजना में जिले के किन-किन उपविकास आयुक्त के कार्यकाल में घोटाले हुए है. जिले में घोटाले वित्तीय वर्ष 2001 -02 से 2005-06 तक करीब सात करोड़ 38 लाख 53 हजार 199 रुपये का हुआ है. इस दौरान उप विकास आयुक्त के पद पर रामेश्वर सिंह, संजय कुमार, प्रभात कुमार तथा हरिवंश नारायण पांडेय पदस्थापित थे. चार तत्कालीन डीडीसी में तीन डीडीसी ने अवकाश प्राप्त कर लिया है.
* कौन-कौन बीडीओ इस घोटाले में हैं शामिल : जिले के 23 तत्कालीन बीडीओ के कार्यकाल में काम के बदले अनाज योजना में घोटाले हुए है, जिनमें बीडीओ मो सलीम अख्तर अंसारी, अर्जुन रजक, कनक बाला, सुरेंद्र झा, अजय कुमार ठाकुर, दिनेश कुमार राय, मनोज कुमार, अरूण कुमार झा, राखी केसरी, कृष्णकांत, कंचन कपूर, संजय कुमार निराला, सतीश रंजन सिन्हा, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, अभिराम त्रिवेदी, पशुपति नाथ मिश्रा, विजय कुमार उपाध्याय, कुमार रवींद्र, राजा राम चंद्र राम, मनोज कुमार, सुमन कुमार तथा कृष्णा प्रसाद का नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement