युवक की मौत के बाद सुलग उठा जगदीशपुर

जगदीशपुर : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर बभनिआंवा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंवा गांव निवासी शिवलखन यादव के पुत्र मोहन यादव की मौत हो गयी. वहीं आयर थाना क्षेत्र के आयर गांव निवासी गुडू यादव जख्मी हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 1:01 AM

जगदीशपुर : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर बभनिआंवा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंवा गांव निवासी शिवलखन यादव के पुत्र मोहन यादव की मौत हो गयी. वहीं आयर थाना क्षेत्र के आयर गांव निवासी गुडू यादव जख्मी हो गये.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के तेहसदा रामपुर गांव निवासी मिल्का मिरजा फैयाज की जम कर पिटाई कर दी. वहीं ट्रक को आग के हवाले कर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चालक को जख्मी हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बभनिआंव गांव निवासी मोहन यादव अपने भांजा आयर निवासी गुड्डू यादव के साथ जाने के लिए गांव के समीप स्टैंड के पास खड़े थे.
इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने दोनों को रौंद डाला, जिसमें दोनों जख्मी हो गये. घायल अवस्था में इलाज के लिए आरा लाया जा रहा था, जहां मोहन यादव की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने ट्रक में आग लगाते हुए सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.
वहीं चालक की जम कर पिटाई कर दी. सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. एसपी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया व यातायात शुरू कराया.

Next Article

Exit mobile version