पछुआ हवा व शीतलहर का कहर, ठंड से ठिठुरी जिंदगी

आरा : दो दिनों से चल रही हवाओं से ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है. ठंड के कारण तापमान गिर कर नौ डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है, जिससे पूरे दिन लोगों में घरों में दुबके रहे. आकाश में पूरे दिन कोहरा छाया रहा. वहीं धूप के लिए लोग तरसते दिखे. दो दिनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:59 AM
आरा : दो दिनों से चल रही हवाओं से ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है. ठंड के कारण तापमान गिर कर नौ डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है, जिससे पूरे दिन लोगों में घरों में दुबके रहे. आकाश में पूरे दिन कोहरा छाया रहा. वहीं धूप के लिए लोग तरसते दिखे. दो दिनों से ठंड में हुई बढ़ोतरी के कारण लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी है.
ठंड से बचने के लिए लोग पूरे दिन घर के दरवाजे, खिड़की बंद कर कमरे में दुबके रहे. वहीं जरूरी कार्यो को लेकर ही लोग घरों में बाहर निकले. मौसम विभाग की मानें, तो आनेवाले दिनों में और ठंड में इजाफा होने का अनुमान है.
जिला प्रशासन द्वारा ठंड के मद्दे नजर चौक-चौराहों तथा रैन बसेरों में अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया है. साथ ही राशि भी आवंटित कर दी गयी है.
अलाव के लिए राशि हुई आवंटित : एडीएम सुरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आरा में 10 हजार, जगदीशपुर तथा पीरो अनुमंडल में पांच-पांच हजार तथा सभी अंचलों में दो-दो हजार रुपये की राशि आवंटित की गयी है. साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
कोहरे ने लगायी रफ्तार पर रोक : ठंड से सड़क यातायात तथा रेलवे यातायात को भी प्रभावित किया है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर रोक लाग गयी है. कोहरे को लेकर दिन में ही वाहनों को हेड लाइट जला कर चलना पड़ा. वहीं रेलवे यातायात पर भी इसका खासा असर पड़ा है. अप और डाउन में जाने वाली कई ट्रेनें लेट-लतीफ से चली, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
संदेश संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में अचानक एक बार बढ़ी ठंड से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ शीतलहर के कारण लोग दिन भर घरों से बाहर निकले की हिम्मत नहीं जुटा पायें. संदेश, अखगांव, कोरी एवं अजीमाबाद बाजार पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा़ किसी तरह लोग शाम को अपना हिम्मत जुटा कर रोजमर्रा की समानों को खरीददारी करने गये तथा जल्द ही समान की खरीददारी कर घर को निकल लौट़े दिन भर कोहरे से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version