Advertisement
पुलिस ने इंफाल में छापेमारी कर वाहन के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार
आरा : रेलवे स्टेशन के पीआरएस भवन के पास से चोरी गयी मोटरसाइकिल को रेल एसपी के निर्देश के बाद राजकीय रेल थाना पुलिस ने मणिपुर पुलिस प्रशासन के सहयोग से इंफाल में छापेमारी कर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के बाद […]
आरा : रेलवे स्टेशन के पीआरएस भवन के पास से चोरी गयी मोटरसाइकिल को रेल एसपी के निर्देश के बाद राजकीय रेल थाना पुलिस ने मणिपुर पुलिस प्रशासन के सहयोग से इंफाल में छापेमारी कर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया.
इस आशय की जानकारी रेल आरक्षी उपाधीक्षक एसएन ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. डीएसपी श्री ठाकुर ने बताया कि बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी देवनाथ गुप्ता के पुत्र सोनू कुमार अपने हीरो होंडा पैसन प्रो मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए स्टेशन आया था. उन्होंने कहा कि उक्त युवक टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर पर गया, वहां से अपने रिश्तेदार को ट्रेन में चढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गया. इसी बीच युवक का हीरो होंडा पैसन प्रो मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चोरों ने चुरा कर मणिपुर के इंफाल में बेच दिया था. डीएसपी श्री ठाकुर ने कहा कि युवक के बयान पर गत चार जून को रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
उन्होंने बताया कि मणिपुर के इंफाल स्थित हीरो होंडा के सर्विस सेंटर पर गाड़ी गयी थी. इसकी जानकारी कंपनी ने रेल एसपी को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल थाना प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में मणिपुर भेजा गया, जहां थाना प्रभारी के साथ दारोगा परशुराम ने मणिपुर पुलिस के साथ छापेमारी कर मोटरसाइकिल के साथ पीएस असंग, मिस्टर युरणगं को गिरफ्तार को आरा लाया है. गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर स्थानीय वाहन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement