Advertisement
जिले में बंद असरदार, ट्रेन व यातायात बाधित
बिहार बंद : भाकपा माले समर्थकों ने किया आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग जाम आरा : बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवा कर्मी की ओर से अपनी मांगों को लेकर बिहार बंद का जिले में मिला जुला असर देखने को मिला. बंद के समर्थन में भाकपा माले, आइसा तथा इनौस के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर […]
बिहार बंद : भाकपा माले समर्थकों ने किया आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग जाम
आरा : बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवा कर्मी की ओर से अपनी मांगों को लेकर बिहार बंद का जिले में मिला जुला असर देखने को मिला. बंद के समर्थन में भाकपा माले, आइसा तथा इनौस के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरे. सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने आरा-सासाराम, आरा-पटना मुख्य मार्ग को कई जगहों पर जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.
वहीं रेलवे यातायात को भी प्रभावित किया. बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतर कर बंद में समर्थन करने को लेकर आम लोगों से अपील की. इस दौरान बंद समर्थकों ने बस स्टैंड के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर घंटों पर यातायात को बाधित रखा. वहीं टाउन थाना व गोपाली चौक पर सभाएं भी की गयी. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार व केंद्र की सरकार युवाओं पर स्थायी, सुरक्षित और सम्मान जनक रोजगार देने में विफल साबित हुई है.
वहीं राज्य कमेटी के द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार पूरे सूबे के अनुबंध मानदेय नियोजित सेवा कर्मी संयुक्त मोरचा ने बिहार बंद का समर्थन किया. वहीं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में बिहार बंद को पूर्णत: सफल बनाने को लेकर कार्यालय कार्यो को बंद रखा.
पीरो संवाददाता के अनुसार बिहार राज्य अनुबंध-मानदेय सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा द्वारा आहूत बिहार बंद पीरो अनुमंडल में काफी असरदार रहा़ स्थायी नियोजन, वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत अनुबंध आधारित कर्मी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को सुबह ही सड़क पर उतर आय़े इस दौरान मानदेय व ठेका पर कार्य कर रहे आशा कार्यकर्ता, विशेष पुलिस पदाधिकारी, शिक्षक, मनरेगा कर्मी, इंदिरा आवास पर्यवेक्षक, सहायक, महादलित टोला सेवक, तालिमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक, विकास मित्र सहित अन्य कर्मी अपने अपने संगठन के बैनर व झंडे के साथ जगह-जगह सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते देखे गय़े पीरो में लोहिया चौक के पास बंद समर्थकों ने आरा-सासाराम व पीरो-जितौरा पथ को जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया़.
यहां बंद समर्थकों का नेतृत्व शिक्षक भीम राय, एसपीओ संघ के संतोश कुमार सिंह, अजमेर खान, जनार्दन राय,असगर अली, राजेंद्र पासवान ने किया़ इधर बंद के समर्थन में कई जगह वाम दलों के नेता भी सड़कों पर उतर आय़े पीरो में भाकपा माले के प्रदेश नेता सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, दिनेश्वर राम, मनीर अंसारी के साथ दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर अनुबंध कर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग किया़ दूसरी ओर तरारी में भाकपा माले नेता कामता प्रसाद सिंह, कृष्णा गुप्ता, रामदयाल पंडित, मुहर्रम अंसारी, वीरेंद्र ठाकुर, दूधनाथ राम, नंद जी वर्मा आदि के नेतृत्व में जगह जगह सड़क जाम कर सरकार के नियोजन नीति का जम कर विरोध किया गया़.
जगदीशपुर संवाददाता के अनुसार बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा के आह्वान पर बिहार बंद के दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा बंद का समर्थन करते हुए जगदीशपुर नया टोला मोड़ के समीप आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग को लगभग तीन घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनोंे तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यात्री परेशान रहे. जाम के दौरान संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बार-बार घोषणा किया जाता है कि देश के तमाम नागरिक के लिए कानून सामान है, लेकिन न्याय मित्र व टोला सेवक, तालिमी मरकज के शिक्षक तथा अन्य नव नियुक्त शिक्षकों का कार्य सरकारी कर्मचारी की तरह लिया जाता है, लेकिन वेतन समान नहीं दिया जाता. सरकार के भेदभाव पूर्ण नीति को उजागर करता है.
इस मौके पर गणोश कुशवाहा, जाकिर हुसैन, विष्णु ठाकुर, श्रीराम यादव, श्रीभगवान राम सहित अन्य भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं साक्षर भारत प्रेरक संघ के अध्यक्ष देव सुंदर सिंह, सचिव लाल बहादुर सिंह, उषा देवी, गीता देवी,राधा देवी व यदुनंदन सिंह, उसना बानो द्वारा नारायणपुर के समीप जाम कर नियमित वेतन की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement