11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीए के छात्रों ने किया प्रदर्शन

* प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी * प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना देकर जताया विरोध * अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने मांगों का किया समर्थन आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में महाराजा कॉलेज बीसीए सत्र 2012-15 के छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की मांग को […]

* प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

* प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना देकर जताया विरोध

* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने मांगों का किया समर्थन

आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में महाराजा कॉलेज बीसीए सत्र 2012-15 के छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. परीक्षा नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना भी दिया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांगों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने समर्थन किया. छात्रों का कहना था कि अब तक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो पायी है, जिससे हमारा सत्र पिछड़ गया है. यह परीक्षा छह माह पूर्व में ही हो जानी चाहिए थी. परीक्षा को लेकर कई बार विवि का चक्कर काटा गया. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. छात्रों का कहना था कि जब तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

वहीं छात्र नेताओं ने कहा कि द्वितीय सेमेस्टर एवं छठे सेमेस्टर का परीक्षाफल अभी तक घोषित नहीं की गयी है. यही नहीं तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं है. छात्रों एवं छात्र नेताओं से वार्ता करने पहुंचे परीक्षा नियंत्रक को भी छात्रों के आक्रोश का सामना झेलना पड़ा.

परीक्षा नियंत्रक के समझाने के बाद भी छात्र मानने को तैयार नही थे. जिसके बाद अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमरेंद्र कुमार परीक्षा नियंत्रक डॉ जय नारायण सिंह के बीच घंटों वार्ता चली. वार्ता के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ सिंह ने लिखित आश्वासन दिया.इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.

प्रदर्शन का नेतृत्व सैलेश कुमार राय एवं संचालन विवि अध्यक्ष कुमार मंगलम और धन्यवाद ज्ञापन शशांक शेखर ने किया. इस मौके पर अनूप तिवारी , मनीष कुमार अकेला, दीपक सिंह, नरेंद्र गिरि, रविरंजन, विमल, राहुल, अमलेश, शिवेश, सचिन, आनंद, दिनेश, आशिष, नगर मंत्री प्रकाश सिंह, ताबिश, असफाक आलक, राणा अभिमन्यु आदि छात्र शामिल थे.

परीक्षा नियंत्रक ने अपने लिखित आश्वासन में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा को लेकर कहा है कि परीक्षा समिति की बैठक 16 जुलाई को बुलायी गयी है. इसमें परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह कार्य पहले ही हो गया होता, लेकिन गत पांच दिनों से विवि के कार्य बाधित होने से परीक्षा संबंधी कार्य सही समय पर नही हो सके. बीसीए सेमेस्टर वन की परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि परीक्षा समिति से पास होने के बाद अगस्त के प्रथम सप्ताह में परीक्षा प्रारंभ कर दी जायेगी.

साथ ही बीसीए छह सेमेस्टर महाराजा कॉलेज का परीक्षा फॉर्म 20-30 दिनों के अंदर प्रकाशित होने की बात कही. इसके अलावे उन्होंने बीसीए टू एवं फोर सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भी एक माह के अंदर प्रकाशित होने के बाद बीसीए थ्री एवं फाइव सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घोषित करने की बात कही.


* गिरफ्तारी
की निंदा

कुंवर सिंह कॉलेज के कार्यालय सहायक प्रदीप कुमार सिंह की हुई गिरफ्तारी की कॉलेज के शिक्षकों ने घोर निंदा की है. कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रीराम ओझा ने की. शिक्षकों ने एक स्वर में इस मुकदमे की जांच निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग की.

वहीं प्रदीप कुमार सिंह को आरोप मुक्त करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सह महानिदेशक, रांची, अपर पुलिस महानिदेशक सीआइडी, रांची, आइजी प्रोविजन पुलिस महानिरीक्षक ,रांची, डीआइजी, जमशेदपुर, आइजी, मानवाधिकार, रांची सहित अन्य अधिकारियों को हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा गया है. प्रो उमेश सिंह, डॉ अनिल कुमार ओझा, डॉ परमहंस तिवारी, सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, चंचल बिहारी, संजय सिंह आदि थे.


* पांचवें
दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा विवि का काम

शुक्रवार को बीसीए के छात्रों अभाविप के द्वारा किये गये प्रदर्शन के कारण पांचवें दिन भी विवि मुख्यालय में किसी प्रकार के कार्य संपादित हो सका. लगातार पांच दिनों से हो रहे धरनाप्रदर्शन तालाबंदी से मुख्यालय के कर्मचारियों ने भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. अंक प्रमाणपत्र, मूल प्रमाणपत्र सहित अन्य कार्यो के लिए बक्सर, सासाराम एवं कैमूर से आनेवाले छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विवि की वर्तमान स्थिति को देख कर छात्रों को निराशा हाथ लग रही है. बक्सर से आये एक छात्र संतोष ने कहा कि पांच दिन से मूल प्रमाणपत्र के लिए रहा हूं, लेकिन प्रदर्शन के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है.

इधर प्रदर्शन गत दिनों हुए दुर्व्‍यवहार को लेकर मुख्यालय के कर्मचारियों ने शुक्रवार को भी काम करने से हाथ खड़ा कर दिया. कर्मचारियों का कहना था कि बगैर सुरक्षा के काम करना मुश्किल हो गया है. जब तक सुरक्षा की गारंटी नही मिलती, कार्य नहीं किया जायेगा. वहीं कई कर्मचारियों ने अपने कार्यो का निर्वह्न् किया, जबकि दुर्व्‍यवहार मारपीट के शिकार कर्मचारियों अन्य कर्मचारियों ने कार्य करने से बहिष्कार कर दिया.स्थिति यह रही कि कई विभागों में ताला लटका दिखा.


* वार्ता
के बाद एनएसयूआइ का धरनाप्रदर्शन स्थगित

अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह ने 15 जुलाई से एनएसयूआइ के होनेवाले अनिश्चितकालीन धरनाप्रदर्शन को लेकर एनएसयूआइ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की. वार्ता के दौरान अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सिंह ने 10 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए लिखित आवेदन देते हुए एक माह का समय मांगा.

इसके बाद संगठन के नेताओं ने छात्रहित विवि की स्थिति को देखते हुए एक माह तक के लिए अपना अनिश्चितकालीन धरनाप्रदर्शन समाप्त कर दिया. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सिंह ने बताया कि 10 सूत्री मांगों में अधिकांश मांग पूरी कर दी गयी है. कुछ मांग प्रक्रियाधीन है, जिसे एक माह में पूरा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें