Loading election data...

जमीन विवाद को ले फायरिंग

कोईलवर : थाना क्षेत्र के धंडीहा में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग होने की सूचना है़ मिली जानकारी के अनुसार धंडीहा गांव में एक मकान में बन रहे छज्ज बनाने को लेकर उपजे विवाद के बाद अपने ही पट्टीदार द्वारा तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई मारपीट ने बड़ा घटना में तब्दील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 2:04 AM
कोईलवर : थाना क्षेत्र के धंडीहा में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग होने की सूचना है़ मिली जानकारी के अनुसार धंडीहा गांव में एक मकान में बन रहे छज्ज बनाने को लेकर उपजे विवाद के बाद अपने ही पट्टीदार द्वारा तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई मारपीट ने बड़ा घटना में तब्दील हो गया और मामला इतना गरमाया कि एक पक्ष की ओर से दो से तीन चक्र हवाई फायरिंग की गयी़.
सूत्रों की मानें, तो एक पक्ष द्वारा डराने के लेहाज से हवाई फायरिंग की गयी. हांलाकि फायरिंग से किसी की हताहत हाने की सूचना नहीं है़ लाठी डंडे से आपसी मारपीट में एक पक्ष की ओर से अरुण सिंह व दूसरे पक्ष के मानो देवी, अनिता देवी, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रोहित भी गंभीर जख्मी हो गये, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया़ मारपीट व फायरिंग की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी़ ़प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर किसी तरह की फायरिंग की बात सामने नहीं आयी है. इस संबंध में जख्मी अरुण सिंह ने कोईलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़

Next Article

Exit mobile version