Loading election data...

आरा में छात्रों ने चार घंटे रोकीं ट्रेनें, आगजनी

प्रदर्शन : कोचिंग संचालक को गोली मारने की घटना पर फूटा गुस्सा आरा : शुक्रवार की सुबह आरा जैसे थम सा गया था. कोचिंग संचालक सौरभ कुमार को गोली मार कर जख्मी करने में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र आक्रोशित हो उठे. नवादा थाना का घेराव कर रेलवे यातायात तथा जगह-जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:27 AM
प्रदर्शन : कोचिंग संचालक को गोली मारने की घटना पर फूटा गुस्सा
आरा : शुक्रवार की सुबह आरा जैसे थम सा गया था. कोचिंग संचालक सौरभ कुमार को गोली मार कर जख्मी करने में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र आक्रोशित हो उठे. नवादा थाना का घेराव कर रेलवे यातायात तथा जगह-जगह सड़क मार्ग पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया.
छात्रों द्वारा त्रिभुआनी कोठी मोड़ के समीप सड़क के किनारे लगे फुटपाथी दुकानों में जम कर तोड़-फोड़ व लूट पाट की. इस दौरान दुकानदारों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गयी. वहीं छात्रों ने रेलवे परिसर में भी जम कर तोड़-फोड़ की. कई जगहों पर छात्रों ने मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को घंटों बाधित कर दिया. छात्रों ने पूर्वी गुमटी के समीप ट्रैक पर आगजनी कर लोहे के एंगल लगा कर अप व डाउन में जानेवाली हावड़ा अमृतसर, विभूति एक्सप्रेस, फरक्का, संपूर्ण क्रांति, पुणो पटना सहित कई ट्रेनों को चार घंटे तक रोके रखा. आक्रोशित छात्र घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे. कोचिंग संचालक को गुरुवार को अपराधियों ने गोली मारी थी. आक्रोशित छात्रों को पुलिस ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्रों के आगे उनकी एक न चली. बाद में पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
500 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
दर्जन भर छात्रों को हिरासत में लिया गया. इधर कोचिंग संचालक सौरभ कुमार श्रीवास्तव को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में कृष्णा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूूचना मिलते ही जोनल आइजी एके आंबेडकर मामले की जांच को लेकर आरा पहुंचे, जहां अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. वहीं कोचिंग संचालकों के साथ समाहरणालय में शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी उमा शंकर प्रसाद सुधांशु, जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन तथा बक्सर के एसपी जयकांत ने बैठक की. बैठक के दौरान कोचिंग संचालकों को कई दिशा निर्देश दिया गया. वहीं राजकीय रेल थाना पुलिस द्वारा 500 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version