Loading election data...

आक्रोशित छात्रों ने ट्रेनों को भी बनाया निशाना

आरा : आक्रोशित छात्रों ने अप लाइन में आ रही पंजाब मेल एक्सप्रेस पर जम कर पथराव किया. छात्रों ने डाउन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के बोगियों के शीशे को चकनाचूर कर दिया. इतना ही नहीं हाथों में लाठी-डंडे व ईंट पत्थर लिये छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर पुलिस पर भी पथराव कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 12:55 PM
आरा : आक्रोशित छात्रों ने अप लाइन में आ रही पंजाब मेल एक्सप्रेस पर जम कर पथराव किया. छात्रों ने डाउन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के बोगियों के शीशे को चकनाचूर कर दिया. इतना ही नहीं हाथों में लाठी-डंडे व ईंट पत्थर लिये छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर पुलिस पर भी पथराव कर गुस्से का इजहार किया. छात्रों ने पुलिस प्रशासन से आपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे.
आक्रोशित छात्रों को देख ड्यूटी में तैनात सहायक स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, एसपी अख्तर हुसैन को सूचना कर स्टेशन पर पुलिस बुलाने की मांग किया. जिलाधिकारी ने एसपी से बात कर स्टेशन पर सैकड़ों की तादाद में छात्रों से निबटने के लिए पुलिस बल को लगाने का निर्देश दिया. बता दें की घटना को लेकर अप में कुल्हडिया स्टेशन के आउटर पर विभूति एक्सप्रेस, कोईलवर में पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस, बिहटा में फरक्का एक्सप्रेस तथा डाउन में पटना कुर्ला कारीसाथ, दादर गोवहाटी जगजीवन हाल्ट, अजिमाबाद एक्सप्रेस रघुनाथपुर में समेत लगभग एक दर्जन गाड़ियां विभिन्न स्टेशन पर फंसी रहीं. पंजाब मेल आरा आउटर पर लगभग चार घंटे तक खड़ी रहीं. बड़ी मशक्कत के बाद जिलाधिकारी अपने नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से आक्रोशित छात्रों से बात करते हुए रेलवे ट्रैक पर रखे गाटर को हटवाया.
इसके बाद अप एवं डाउन लाइन का परिचालन शुरू हुआ. जिलाधिकारी ने सहायक स्टेशन मास्टर को तुरंत सूचना देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अगर सही समय पर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया जाता है, तो बड़ी से बड़ी घटना को टाला जा सकता है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दानापुर से आरपीएफ कमांडेंट सहित रेलवे के कई अधिकारी भी स्टेशन पहुंचे थे.
क्या कहते है यात्राी
यात्राी अमित केशरी ने बताया कि ऐसे ही ट्रेन ठंड में विलंब से चल रही है. इस तरह की घटना घटित होने से यात्राियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. वहीं दैनिक यात्राी अमित कुमार धनराज ने कहा कि स्टेशन पहुंचने पर छात्रों के हुड़दंग को देखते हुए अपनी यात्राी टाल दी, जिस कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version