14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कोईलवऱ : सर्द पछुआ हवा व लगातार तापमान में गिरावट से ठंड ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. शीतलहर के कारण लोग घरों में दुबके रहने को विवश हैं. पिछले एक सप्ताह से लगातार तापमान में गिरावट जारी है. नद के तटवर्ती इलाके होने के कारण नगर पंचायत कोईलवर समेत पूरे प्रखंड में […]

कोईलवऱ : सर्द पछुआ हवा व लगातार तापमान में गिरावट से ठंड ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. शीतलहर के कारण लोग घरों में दुबके रहने को विवश हैं. पिछले एक सप्ताह से लगातार तापमान में गिरावट जारी है.
नद के तटवर्ती इलाके होने के कारण नगर पंचायत कोईलवर समेत पूरे प्रखंड में तापमान में भारी गिरावट से ठंड का कहर जारी है. सोन नद के किनारे बसे गांवों में रात्रि का तापमान तीन से चार डिग्री तक पहुंच जा रहा है. जरूरत मंद लोग बिजली के उपकरण, अलाव व गरम कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी असहाय व गरीब तबके के लोगों को हो रही है. देर शाम होते ही एनएच पर घने कोहरे के कारण वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आते हैं. शीतलहर के कारण रविवार को सूर्य की लुका-छिपी चलती रही.
ठंड से निबटने के लिए नगर पंचायत द्वारा पांच चिह्न्ति स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने के लिए बैठक में मुहर लगी है. लेकिन, किसी चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो पायी है. प्रखंड कार्यालय द्वारा भी किसी पंचायत में ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें