26 सरकारी पंचायत भवनों का होगा निर्माण
आरा : जपुर जिले में विश्व बंैक के सहयोग से बिहार पंचायत सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत द्वितीय चरण में 26 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा, जबकि प्रथम चरण में जिले में 39 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसको लेकर सरकार से जिले को वित्तीय वर्ष 2013-14 में नौ […]
आरा : जपुर जिले में विश्व बंैक के सहयोग से बिहार पंचायत सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत द्वितीय चरण में 26 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा, जबकि प्रथम चरण में जिले में 39 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
इसको लेकर सरकार से जिले को वित्तीय वर्ष 2013-14 में नौ करोड़ 36 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है, जिसको जिला प्रशासन द्वारा कार्य कारी एजेंसी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल एक को पांच करोड़ 40 लाख रुपया तथा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-दो जगदीशपुर को चार करोड़ 32 लाख रुपया का आवंटन कर दिया गया है. द्वितीय चरण में बनाये जानेवाले सरकारी पंचायत भवन के निर्माण हेतु प्रखंड वार पंचायतों का चयन कर प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है, जबकि तृतीय चरण में जिले के 14 प्रखंडों के 31 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का प्रस्ताव लिया जाना है.