शीतलहर का सितम : हाड़ कंपानेवाली ठंड ने लोगों की बिगाड़ी दिनचर्या
आरा : तलहर और ठंड हवाओं के कारण ठंड में काफी इजाफा हुआ है. जिले का तापमान गिर कर छह डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें, तो आनेवाली दिनों में जिले के लोगों को और बढ़े ठंड का सामना करना पड़ेगा. साथ ही तापमान में भी गिरावट होगी. जिले में ठंड से अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी है, लेकिन इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं है. बढ़ते ठंड से आम जन-जीवन पुरी तरह प्रभावित हुआ है. 11 बजे के बाद ही लोग घरों से आवश्यक कार्य हेतु निकल रहे है.
जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए सभी अंचलाधिकारियों को अलाव जलाने के लिए राशि का आवंटन कर दिया है, लेकिन शहर के कुछ ही जगहों पर अलाव जलाये जा रहे हैं.
11 बजे दिन के बाद सड़कों पर दिखती है चहलकदमी : ठंड के कारण लोग 11 बजे दिन के बाद ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. वो भी जरूरी कार्यो के निष्पादन को लेकर यूं कहे तो 11 बजे के बाद ही सड़कों पर चहलकदमी दिखायी देती है. वहीं नौ बजे रात के बाद सड़कें पूरी तरह वीरान हो जा रही है. लोग ठंड से बचने के लिए घर के खिड़की दरवाजे बंद कर घरों में दुबके रहने को विवश है.
आम जनजीवन हुआ प्रभावित : ठंड ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित किया है. ठंड के कारण, जहां लोग कार्यालय देर से पहुंच रहे हैं. वहीं ठंड से बचने के लिए कर्मी पहले ही दफ्तरों से निकल कर घर पहुंचने के जल्दी में रहते हैं. ठंड ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह प्रभावित किया है.
चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का प्रशासन ने दिया निर्देश : ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के चौक-चौराहों, रैन बसेरा सहित अनुमंडल के कई जगहों पर अलाव जलाने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया है. साथ ही राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन राशि कम होने के कारण सभी जगह पर अलाव नहीं जल रहे है.