शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौनशोषण, मामला दर्ज

शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौनशोषण, मामला दर्ज आरा : शादी का झांसा देकर युवती के साथ रिश्तेदार द्वारा यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर युवती द्वारा स्थानीय न्यायालय में परिवार वाद दायर कराया गया है. पुलिस द्वारा युवती का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:40 AM
शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौनशोषण, मामला दर्ज
आरा : शादी का झांसा देकर युवती के साथ रिश्तेदार द्वारा यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर युवती द्वारा स्थानीय न्यायालय में परिवार वाद दायर कराया गया है. पुलिस द्वारा युवती का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शाहपुर की वीरपुर गांव की रहनेवाली युवती के बहन की शादी कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव में हुई थी, जहां एक रिश्तेदार द्वारा शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करता रहा, जब शादी का युवती द्वारा दबाव बनाया गया, तो युवक कृष्णकांत द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया. इस घटना के बाद युवती द्वारा न्यायालय में परिवार वाद दायर कराया गया है. वहीं पुलिस नामजद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि युवती रिश्तेदार की रिश्ते में मौसी लगती है.

Next Article

Exit mobile version