अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने की छापेमारी
आरा : मण्णापुरम फाइनांस कंपनी से 16 दिसंबर को तीन करोड़ का सोना व दो लाख 28 हजार रुपये के लूट के मामले में पुलिस ने धनबाद से लाल सिंह तथा महिंद्रा फाइनांस कंपनी से हुए लूट में लाइनर की भूमिका निभानेवाले दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को घटना […]
आरा : मण्णापुरम फाइनांस कंपनी से 16 दिसंबर को तीन करोड़ का सोना व दो लाख 28 हजार रुपये के लूट के मामले में पुलिस ने धनबाद से लाल सिंह तथा महिंद्रा फाइनांस कंपनी से हुए लूट में लाइनर की भूमिका निभानेवाले दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को घटना में शामिल अपराधियों के बारे में कई बातें बतायी हैं, जिसके आधार पर पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले के कई इलाकों में छापेमारी की गयी है. वहीं एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआइटी द्वारा बिहार के सीमावर्ती राज्यों में छापेमारी की गयी है.
इसके पूर्व एसआइटी द्वारा बंगाल के वर्दवान उत्तर प्रदेश के वाराणसी, देवरिया, झारखंड के धनबाद तथा बिहार के गोपालगंज में भी छापेमारी की जा चुकी है. वहीं मामले के खुलासा तथा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.