2015 के स्वागत को तैयार आरा

नये वर्ष का जश्न मनाने में लोग जूट गये हैं. सभी अपने तरीके से नये साल का स्वागत करने की तैयारी में हैं. तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए घर से लेकर बाहर तक धूम मची है. कोई दोस्तों के साथ, तो कोई अपने परिवार के साथ नये साल का जश्न मनाना चाहता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:41 AM
नये वर्ष का जश्न मनाने में लोग जूट गये हैं. सभी अपने तरीके से नये साल का स्वागत करने की तैयारी में हैं. तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए घर से लेकर बाहर तक धूम मची है. कोई दोस्तों के साथ, तो कोई अपने परिवार के साथ नये साल का जश्न मनाना चाहता है. इसको लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है. मिठाई दुकान से लेकर किराने की दुकान तक भीड़ लग रही है.
नये साल पर ग्रीटिंग कार्ड व गिफ्ट की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है. लोग अपने शुभचिंतकों को शुभकामना संदेश देने के लिए कार्डो की खरीदारी में लगे हुए हैं. दुकानों पर तरह-तरह के कार्ड बिक रहे हैं. दुकानदारों ने बिक्री के लिए कार्ड व गिफ्ट पर विशेष छूट भी रखी है.
आरा : नये वर्ष की तैयारी के लिए यूथ की पहली पसंद वॉटसअप एवं फेस बुक हो गया है. युवा क्रिसमस डे के दिन से भी नये साल की बधाई स्लोगन व पिर के साथ वॉटसअप एवं फेसबुक के माध्यम से अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दे रहे हैं.
वहीं प्रभावती सिंह ने कहा कि वॉटसअप एवं फेस बुक के जरिये अपनी संगे-संबंधियों ग्रीटिंगस बना कर बधाई दे रही हूं. उधर से मेरे पिता-माता, भाई बहन समेत सारे सगे संबंधी देश विदेश से वॉटसअप के माध्यम से नये वर्ष की बधाई दे रहे हैं.
प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
नये वर्ष के आगमन पर कोई अनहोनी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन जिले के विभिन्न पिकनिक स्थनों व मंदिरों में पुलिस काफी चौकसी रहेगी. वहीं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version