हल्की बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

आरा : हल्की बारिश से शहर की सूरत बिगड़ गयी है. गोपाली चौक स्थित सब्जी मंडी में कीचड़ पसरा हुआ था. वहीं कई नालों के पानी का निकासी ठीक ढंग से न होने के कारण कई जगहों पर नाले का गंदा पानी सड़कों पर भी पसर गया है. वहीं, बारिश से किसानों के चेहरे खिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:56 AM
आरा : हल्की बारिश से शहर की सूरत बिगड़ गयी है. गोपाली चौक स्थित सब्जी मंडी में कीचड़ पसरा हुआ था. वहीं कई नालों के पानी का निकासी ठीक ढंग से न होने के कारण कई जगहों पर नाले का गंदा पानी सड़कों पर भी पसर गया है. वहीं, बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है.
वहीं खलिहान में रखे धान की फसल को नुक सान पहुंचा है. बारिश से रबी फसलों के उत्पादन में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है. किसानों की मानें, तो बारिश अमृत के समान है. वहीं जहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास रहा. साथ ही धूप निकलने से लोगों को थोड़ी सी राहत भी मिली.
बारिश से इन फसलों का हुआ फायदा : गुरुवार की रात्रि से हो रही रूक-रूक कर बारिश से रबी फसलों को काफी फायदा हुआ है. खास कर गेहूं, सरसों, मसूर, चना, प्याज, आलू की फसल के लिए बारिश फायदेमंद है.
धोबहां गांव निवासी किसान विमल मिश्र ने बताया कि बारिश से रबी फसलों को काफी फायदा हुआ है. बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हुई है. वहीं किसान सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि बारिश ने रवि फसल की एक पटवन को कम कर दिया. वहीं किसान मुन्ना यादव ने बताया कि बारिश से रवि फसल की उत्पादन क्षमता काफी बढ़ जायेगी, लेकिन खलिहान में रखे धान के फसलों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version