आरा : वीर कुंवर सिंह विवि परीक्षा विभाग ने एलएलबी व बीसीए की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. इस बाबत जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ जय नारायण सिंह ने बताया कि एलएलबी प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 21 मई से शुरू होगी. वहीं बीसीए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 मई से होगी. परीक्षा को लेकर विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर केंद्रों का भी निर्धारण कर लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सिंह ने बताया कि समय पर सभी परीक्षाएं आयोजित कर ली जायेंगी.
* ससमय बैठक करने का निर्देश
दूसरी तरफ राजभवन के प्रधान सचिव सुधीर कुमार राकेश ने वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव को एक पत्र जारी किया है. पत्र के माध्यम से श्री राकेश ने ससमय विवि में एकेडमिक काउंसिल, परीक्षा समिति, सीनेट एवं सिंडीकेट की बैठक आयोजित करने की बात कही है.
साथ ही उन्होंने कहा है कि विवि में जो भी कार्य हो, वह विवि एक्ट के तहत किया जाये. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि अगर इस संदर्भ में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो कार्रवाई भी की जा सकती है.