मार्च 2014 तक बैंक का व्यवसाय होगा दोगुना
आरा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को ऋण समझौता शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि मार्च 2014 तक बैंक व्यवसाय को 14 हजार करोड़ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रति माह कम से कम 20 नये ऋण खातों में दिये जायेंगे. […]
आरा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को ऋण समझौता शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि मार्च 2014 तक बैंक व्यवसाय को 14 हजार करोड़ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रति माह कम से कम 20 नये ऋण खातों में दिये जायेंगे.
श्री पांडेय ने बताया कि उत्तम ग्राहक सेवा कर बैंक को स्वर्णिम उच्चइयों तक पहुंचाया जायेगा ताकि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक अग्रणी भूमिका निभायेगा. कार्यक्रम के दौरान वरीय प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बैंक का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय को दुगना करना एवं ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना है.
इस दौरान वरीय प्रबंधक पटना ने अनियमित खातों को तत्काल नियमित करने तथा बड़ी राशि के ऋण को किसी भी सूरत में एनपीए नहीं होने देने पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान विपणन प्रबंधक विवेकानंद मिश्र ने कहा कि ग्रामीण बैंक की महत्ता बढ़ गयी है.शिविर के दौरान कुल ऋण खाता संख्या 156 में 132.49 लाख का समझौता किया गया. इस दौरान कुल नगद वसूली 47.74 लाख रुपये की की गयी. शिविर में ऋण प्रबंधक सत्यदेव वशिष्ठ के अलावे दर्जनों बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.