मानसिक आरोग्यशाला के पुरुष वार्ड की सीलिंग ढही
कोईलवर : सूबे की इकलौती मानसिक आरोग्यशाला में दो माह पूर्व निर्मित विस्तारित पुरुष वार्ड की सीलिंग शनिवार की देर शाम ढह गयी. हालांकि वार्ड में मरीज भरती नहीं रहने से बड़ा हादसा टल गया़. लेकिन, इस हादसे ने पूरे स्वास्थ्य मकहमे को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया. वहीं, घटना की सूचना पर मानसिक […]
कोईलवर : सूबे की इकलौती मानसिक आरोग्यशाला में दो माह पूर्व निर्मित विस्तारित पुरुष वार्ड की सीलिंग शनिवार की देर शाम ढह गयी. हालांकि वार्ड में मरीज भरती नहीं रहने से बड़ा हादसा टल गया़. लेकिन, इस हादसे ने पूरे स्वास्थ्य मकहमे को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया.
वहीं, घटना की सूचना पर मानसिक अस्पताल पहुंचे मीडियाकर्मियों के लिए पहले तो दरवाजा नहीं खोला गया, फिर निदेशक के कहने पर पुरुष वार्ड का ताला खोला गया. साथ ही कहा गया कि मीडिया को सूचना देनेवाले अस्पताल कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल के विस्तारित वाडरे के निर्माण पर दो करोड़ 96 लाख रुपये की लागत आयी थी़