प्रभात खबर की खबर का आयोग ने लिया संज्ञान
आरा : बिहार मानवाधिकार आयोग ने छात्र समागम के नेता प्रिंस सिंह बजरंगी और कुमुद पटेल की पुलिस द्वारा की गयी बर्बर पिटाई मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने घटना के संबंध में अपना-अपना पक्ष रखने को लेकर छात्र समागम के नेता कुमुद पटेल और शाहाबाद के डीआइजी उमा शंकर सुधांशु को 12 जनवरी […]
आरा : बिहार मानवाधिकार आयोग ने छात्र समागम के नेता प्रिंस सिंह बजरंगी और कुमुद पटेल की पुलिस द्वारा की गयी बर्बर पिटाई मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने घटना के संबंध में अपना-अपना पक्ष रखने को लेकर छात्र समागम के नेता कुमुद पटेल और शाहाबाद के डीआइजी उमा शंकर सुधांशु को 12 जनवरी को 11:30 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर पक्ष रखने को कहा है.
बता दें कि प्रभात खबर में 1.12.2014 को प्रकाशित खबर ‘रात में तीन बजे छात्रों को उठाया, नंगा कर पीटा, सिगरेट से दागा’ शीर्षक से छपी थी. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच डीआइजी को करने का निर्देश दिया था. आयोग के निर्देश के आलोक में डीआइजी द्वारा उक्त घटना की पिछले दिनों जांच भी की गयी थी. यही कारण है कि आयोग ने डीआइजी और पीड़ित को अपना अलग-अलग पक्ष रखने को एक साथ 12 जनवरी को बुलाया है.