गिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट, फायरिंग
मारपीट में तीन जख्मी, नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज आरा : नगर थाना क्षेत्र के गैसगंज मुहल्ले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब गिट्टी गिराने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भीड़ गये. दोनों पक्षों के तरफ से जम कर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के संतोष सिंह, विक्की […]
मारपीट में तीन जख्मी, नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
आरा : नगर थाना क्षेत्र के गैसगंज मुहल्ले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब गिट्टी गिराने को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भीड़ गये. दोनों पक्षों के तरफ से जम कर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के संतोष सिंह, विक्की सिंह तथा दीपू सिंह जख्मी हो गये.
वहीं एक पक्ष के लोगों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गयी. हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है. जख्मी के बयान पर नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के लोगों द्वारा घर बनाने के लिए गिट्टी गिराया जा रहा था, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा किया गया.
देखते-ही-देखते बात इतनी बिगड़ गयी कि दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये, जिसके बाद दोनों पक्षों द्वारा जम कर मारपीट की गयी, तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं एक पक्ष के लोगों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की गयी. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इधर चार रोज पहले दो वाहनों की हुई हल्की टक्कर के बाद मुहल्ले के दो पक्ष के लोग आपस में भीड़ गये थे, जिसके बाद एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के स्कॉर्पियो वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.