Advertisement
छात्रों ने की विद्यालय में तोड़फोड़, आगजनी
पीरो : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अगिआंव बाजार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमेहता के छात्रों ने छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं होने और विद्यालय प्रबंधन की मनमानी से आक्रोशित छात्रों ने जम कर तोड़-फोड़ की और आगजनी व सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया़. अगिआंव बाजार में विद्यालय में तोड़-फोड़ के बाद सड़क पर […]
पीरो : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अगिआंव बाजार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमेहता के छात्रों ने छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं होने और विद्यालय प्रबंधन की मनमानी से आक्रोशित छात्रों ने जम कर तोड़-फोड़ की और आगजनी व सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया़.
अगिआंव बाजार में विद्यालय में तोड़-फोड़ के बाद सड़क पर उतरे छात्रों का कहना है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा बार-बार आश्वासन दिये जाने के बावजूद अभी तक छात्रवृत्ति राशि का वितरण शुरू नहीं किया गया है़ छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए छात्रों से पहले ही डिमांड सूची के पांच-पांच प्रति में हस्ताक्षर करवाये गये थे, लेकिन उन्हें अभी तक राशि नहीं दी गयी है़ जानकारी के अनुसार विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने छात्रों को सोमवार से राशि वितरण कराये जाने का आश्वासन दिया था़ सोमवार को छात्र विद्यालय पहुंचे, लेकिन प्रधानाध्यापिका के गायब रहने के कारण छात्रों में आक्रोश बढ़ गया और तोड़-फोड़ शुरू कर दी़
इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय के उपस्कर तोड़ डाले और सड़क पर आगजनी कर आवागमन ठप कर दिया़ छात्रों ने आरोप लगाया कि यहां शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते हैं, जिससे विद्यालय का पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया है़ साथ ही अभी तक विद्यालय के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति और पोशाक राशि का वितरण शुरू नहीं किया गया है़ घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन पांडेय के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत हुआ़ बीडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों को पांच जनवरी तक हर हाल में खुला रखने का निर्देश दिया गया था़
इसके बावजूद प्राथमिक विद्यालय अगिआंव बाजार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमेहता में पदस्थापित शिक्षकों के विद्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement