सुरक्षा में लापरवाही : एक बंदी पर हत्या व दूसरे पर अपहरण का मामला है दर्ज
आरा : नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित बाल सुधार गृह के खिड़की का ग्रिल काट कर सोमवार को दो बाल बंदी फरार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही गृह प्रशासन के होश उड़ गये.
वहीं इस घटना के बाद बाल सुधार गृह के अधीक्षक दीर्घ राज के बयान पर नगर थाने में सनहा दर्ज कराया गया है. पुलिस बंदियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. फिलहाल ग्रिल को ठीक करा दिया गया है तथा बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार फरार दोनों बंदियों पर हत्या लूट तथा अपहरण के मामले दर्ज थे.
इसी मामले में दोनों बाल सुधार गृह में लाये गये थे, जहां एक बाल बंदी आरा का रहनेवाला बताया जाता है, तो दूसरा बक्सर का रहनेवाला है.
पूर्व में भी कई बाल बंदी हो चुके है फरार : बाल सुधार गृह के बाल बंदियों के फरार होना कोई नयी बात नहीं है. इसके पहले भी कई बार बाल बंदी ग्रिल काट कर फरार हुए है. पिछले वर्ष ग्रिल काट कर एक साथ नौ बाल बंदी फरार हो गये थे. हालांकि बाद में स्वत: छह बंदी अपने आप बाल सुधार गृह में लौट आये थे, जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
सुधार गृह का सुरक्षा कवच है कमजोर : बाल सुधार गृह का सुरक्षा कवच इतना कमजोर है कि बार-बार बाल बंदी सुरक्षा कवच को तोड़ते हुए फरार होते है, लेकिन सुधार गृह प्रशासन बार-बार की गलतियों से कोई सबक नहीं ले रही है.