धान खरीद में नमी बना बड़ा पेच, लक्ष्य पाना हुआ मुश्किल

जिले में पांच जनवरी तक एसएफसी क्रय केंद्रों पर नहीं हो सकी खरीद आरा : भोजपुर जिले में पांच जनवरी तक एसएफसी क्रय केंद्रों पर एक छटाक भी किसानों से धान की खरीद नहीं की गयी है. किसानों से धान खरीद में सबसे बड़ा पेच नमी बना हुआ है. नमी के आड़ में ही एसएफसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:52 AM
जिले में पांच जनवरी तक एसएफसी क्रय केंद्रों पर नहीं हो सकी खरीद
आरा : भोजपुर जिले में पांच जनवरी तक एसएफसी क्रय केंद्रों पर एक छटाक भी किसानों से धान की खरीद नहीं की गयी है. किसानों से धान खरीद में सबसे बड़ा पेच नमी बना हुआ है.
नमी के आड़ में ही एसएफसी क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों से धान की खरीद नहीं की जा रही है. नतीजतन किसान साहुकारों के हाथों खून-पसीना एक कर उपजाये अपने धान को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो रहे है. ऐसे में सरकार और प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद भी इस खरीफ मौसम में भी नहीं लगता है कि किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल पायेगा. वहीं सरकार द्वारा निर्धारित धान खरीद के लक्ष्य एक लाख 11 हजार एमटी को भी प्राप्त करना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है.
वहीं धान में नमी का बहाना बना कर धान की खरीद किसानों से क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन और एसएफसी क्रय केंद्र के प्रभारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है. इसे लेकर किसानों के अंदर आक्रोश व्याप्त है.
यदि सरकारी आंकड़े पर भरोसा किया जाये, तो जिले के 33 पैक्स में अब तक 214.70 एमटी धान की खरीद की है. जिले में एसएफसी 18 क्रय केंद्रों पर अब तक धान की खरीद शुरू नहीं हो पायी है. इसके कारण सरकार द्वारा निर्धारित धान खरीद का एक लाख 11 हजार एमटी धान का लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल हो गया है, जबकि जिला प्रशासन ने 1 दिसंबर से धान खरीद करने को लेकर 142 पैक्स को चिह्न्ति किया था. वहीं 14 प्रखंडों में 18 क्रय केंद्र और पहली बार 14 व्यापार मंडल को धान खरीद के लिए अधिकृत किया गया है.
धान खरीद का मामला पिछले दिनों जिला बीस सूत्री की बैठक में भी जन प्रतिनिधियों द्वारा जोरदार ढंग से उठाया गया था, जिस पर प्रशासन को निरुतर होना पड़ा था. बावजूद इसके जिले में अब तक धान की खरीद शुरू नहीं हो पायी है.
पहली बार 14 व्यापार मंडल भी करेगा धान की खरीद
जिले 142 पैक्स पर धान खरीद के लिए अधिकृत किया गया है. वहीं एसएफसी द्वारा 18 धान क्रय केंद्र खोला गया है, जबकि 14 व्यापार मंडल को पहली बार धान खरीद से जोड़ा गया है.
कहते है जिला सहकारिता पदाधिकारी
जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिले मे 33 पैक्स द्वारा करीब 2 14.70 एमटी धान की खरीद की गयी है.

Next Article

Exit mobile version