दुकानदार को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार
आरा : नगर थाने गांगी के समीप शनिवार की देर रात दुकानदार मुरली धर बिंद को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. इसके बाद उसके भाई शिव व्रत बिंद के बयान पर राजेश यादव तथा अनिल यादव (दोनों भलुहिपुर) के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर […]
आरा : नगर थाने गांगी के समीप शनिवार की देर रात दुकानदार मुरली धर बिंद को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. इसके बाद उसके भाई शिव व्रत बिंद के बयान पर राजेश यादव तथा अनिल यादव (दोनों भलुहिपुर) के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी विकास कुमार ने बताया कि पैसे के लेन–देन के मामले को लेकर राजेश यादव द्वारा मुरली धर बिंद को गोली मारी गयी है. पैसे की मांग को लेकर दोनों के बीच मारपीट व तू–तू, मैं– मैं हुई थी.
मालूम हो कि नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली मुहल्ला निवासी मुरली धर बिंद अपना दुकान बंद कर घर जा रहा था कि इसी दौरान नामजद लोगों द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिया गया.