एनएच जाम, हंगामा

ट्रक–बाइक की टक्कर में महिला की मौत शाहपुर : शाहपुर थाने के रानीसागर गांव के मदरसा के समीप एनएच 84 पर बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. इस हादसे में महिला का पुत्र मनोज तिवारी गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 2:18 AM

ट्रकबाइक की टक्कर में महिला की मौत

शाहपुर : शाहपुर थाने के रानीसागर गांव के मदरसा के समीप एनएच 84 पर बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. इस हादसे में महिला का पुत्र मनोज तिवारी गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया, जिनका इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया और रानीसागर स्थित आराबक्सर हाइवे को घंटों जाम कर आवागमन ठप कर दिया. स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम कमलावती देवी, उम्र 42 वर्ष, पति भरत तिवारी, सुंदरपुर बरजा,बहोरनपुर ओपी अंतर्गत बिहिया थाने की रहनेवाली थी, जो रविवार की सुबह ब्रह्मपुर शिवमंदिर में जलाभिषेक करने अपने पुत्र मनोज तिवारी के साथ बाइक से जा रही थी.

इसी बीच रानीसागर गांव के समीप आने के क्रम में ट्रक ने उसे रौंद दिया. इस बाबत थाने के एसआइ हरेराम दुबे तथा एएसआइ दिनेश्वर सिंह ने बताया कि ट्रक को बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाने की पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है.

दूसरी तरफ घटना के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर उतरा. सभी एनएच 84 को घंटों जाम रखा. किसी तरह समझानेबुझाने पर गुस्साये ग्रामीण माने और जाम को हटाया गया. साथ ही मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version