Loading election data...

ट्रेन से गिर कर बैंक कर्मी की मौत

आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के कोईलवर स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर कर असनी गांव निवासी स्व विंदा सिंह के पुत्र राज भूषण सिंह की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही असनी गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार राजभूषण सिंह पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 10:46 AM
आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के कोईलवर स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर कर असनी गांव निवासी स्व विंदा सिंह के पुत्र राज भूषण सिंह की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही असनी गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार राजभूषण सिंह पटना से पैसेंजर ट्रेन से आरा आ रहे थे. इसी दौरान कोईलवर के समीप ट्रेन से गिर कर उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि राज भूषण सिंह स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में सहायक के पद पर कार्यरत थे तथा रिश्ते में पूर्व को- ऑपरेटिव अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के चचेरे भाई बताये जाते है. मृतक बैंक कर्मी के दो लड़के तथा तीन लड़कियां है. घटना के बाद सभी परिवार में पूरी तरह शोक में डूबे हुए है. वहीं बक्सर के रामरेखा घाट पर बैंक कर्मी का अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके बड़े बेटे अभिमन्यु ने मुखग्नी दी. इस दौरान कई गण्यमान्य लोग थे.
शोकसभा आयोजित
स्थानीय को-ऑपरेटिव बैंक में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें दो मिनट का मौन रख कर मृतक बैंक कर्मी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
इस दौरान को- ऑपरेटिव बैंक के एमडी मनोज कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, कुमार राजीव रंजन, शाखा प्रबंधक विभव सिंह, सुनील कुमार आदि थे. वहीं पूर्व सांसद मीना सिंह ने शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version