उग्र लोगों ने आगजनी कर जाम की सड़क
आक्रोश : नामजदों की नहीं हुई गिरफ्तारी, तो सड़क पर उतर कर किया हंगामा आरा : नगर थाना क्षेत्र के गांगी के समीप सोमवार को गिट्टी गिराने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट व फायरिंग की घटना में शामिल नामजदों की गिरफ्तारी न होने से नाराज मुहल्लेवासी सड़क पर उतर गये. गांगी के समीप […]
आक्रोश : नामजदों की नहीं हुई गिरफ्तारी, तो सड़क पर उतर कर किया हंगामा
आरा : नगर थाना क्षेत्र के गांगी के समीप सोमवार को गिट्टी गिराने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट व फायरिंग की घटना में शामिल नामजदों की गिरफ्तारी न होने से नाराज मुहल्लेवासी सड़क पर उतर गये. गांगी के समीप मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को लगभग तीन घंटे तक बाधित कर दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गांगी के समीप खुलेआम मादक पदार्थो की तस्करी का काम किया जा रहा है, जिससे असामाजिक तत्वों का गांगी पुल जमावड़ा बना हुआ है. आये दिन किसी-न-किसी कारणों से विवाद होता रहता है.
लगभग तीन घंटे तक यातायात रहा बाधित : नामजदों की गिरफ्तारी न होने से नाराज मुहल्लेवासियों ने गांगी के समीप आरा-बड़हरा, आरा-सिन्हा मार्ग पर आगजनी कर यातायात को लगभग तीन घंटे तक बाधित कर दिया. लोग सोमवार को मारपीट व फायरिंग की घटना में शामिल नामजदों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. तीन घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
चार दिन में नामजदों की गिरफ्तारी का आश्वासन : सड़क जाम कर रहे लोगों का गुस्सा पुलिस के प्रति था. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार दिन में नामजदों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद जाम को हटाया गया.