सीबीआइ ने पुलिस जांच को बनाया आधार
आरा : ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सीबीआइ की टीम जुट गयी है. सीबीआइ की टीम पुलिस अनुसंधान को आधार मान कर अपने तरीके से अनुसंधान करने में जुट गयी है. इस मामले को लेकर सीबीआइ द्वारा पुन: कांड आरसी 3 (एस) 2013 दर्ज किया गया है. इस मामले के अनुसंधानकर्ता सीबीआइ इंस्पेक्टर […]
आरा : ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सीबीआइ की टीम जुट गयी है. सीबीआइ की टीम पुलिस अनुसंधान को आधार मान कर अपने तरीके से अनुसंधान करने में जुट गयी है.
इस मामले को लेकर सीबीआइ द्वारा पुन: कांड आरसी 3 (एस) 2013 दर्ज किया गया है.
इस मामले के अनुसंधानकर्ता सीबीआइ
इंस्पेक्टर अजय कुमार विशेष जांच दल (एसआइटी) और भोजपुर पुलिस द्वारा अब तक किये गये अनुसंधान को आधार मान कर विभिन्न तरीकों व वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करने में जुटे हुए हैं.
इस दौरान अनुसंधानकर्ता द्वारा घटना स्थल का दौरा, मिले साक्ष्य तथा दिये गये बयान को आधार मान कर अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही सर्विलांस के दौरान मिले मोबाइल नंबरों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.