गैस सिलिंडर न मिला, तो उग्र लोगों ने जाम कर दी सड़क

पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम गैस सिलिंडर न मिलने से नाराज उपभोक्तओं ने की नारेबाजी आरा : गैस सिलिंडर न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने गांगी के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:55 AM
पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम
गैस सिलिंडर न मिलने से नाराज उपभोक्तओं ने की नारेबाजी
आरा : गैस सिलिंडर न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने गांगी के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं ने जम कर नारेबाजी भी की. मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलिंडर न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने गांगी के समीप सड़क जाम कर यातायात को घंटों बाधित कर दिया. इस दौरान लोगों का कहना था कि बेवजह गैस सिलिंडर देने में कंपनी द्वारा आनाकानी किया जा रहा है.
नंबर लगाने के बावजूद भी समयानुसार सिलिंडर नहीं दिया जा रहा है. जाम करने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. वहीं पुलिस की देख-रेख में गैस सिलिंडर का वितरण कराया गया.

Next Article

Exit mobile version