Advertisement
नक्सलियों से संबंध की पुलिस कर रही है जांच
मुन्ना साह की गिरफ्तारी के बाद पकड़े गये सभी अपराधी कई दिनों से कर रहे थे घटनास्थल की रेकी आरा : सबसे पहले पुलिस ने महिंद्रा फाइनांस कंपनी में हुए लूट मामले का मास्टर माइंड लाल सिंह उर्फ लाल साहब सिंह को जब गिरफ्तार किया, तो कई चौकानेवाली बातें पुलिस को बतायी, जिसके बाद पुलिस […]
मुन्ना साह की गिरफ्तारी के बाद पकड़े गये सभी अपराधी
कई दिनों से कर रहे थे घटनास्थल की रेकी
आरा : सबसे पहले पुलिस ने महिंद्रा फाइनांस कंपनी में हुए लूट मामले का मास्टर माइंड लाल सिंह उर्फ लाल साहब सिंह को जब गिरफ्तार किया, तो कई चौकानेवाली बातें पुलिस को बतायी, जिसके बाद पुलिस छापेमारी कर नवादा के मुखिया बिमला देवी के घर से 300 ग्राम सोना बरामद किया.
वहीं लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी नवादा स्थित पवई गांव में जाकर सोने का बंटवारा किया था. पकड़े गये सभी अपराधी दूसरे राज्यों में भी लूट की घटना को अंजाम दे चुके है. पकड़े गये सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है. वहीं अजय चेरो को पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया जायेगा. पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के पहले इनके दो साथी आरा में आकर कई दिनों तक स्थल की रेकी की थी तथा इसकी सूचना मुख्य सरगना अजय चेरो को देते थे.
घटना को अंजाम देने के पहले एक-एक गतिविधि को इनके द्वारा बतायी जाती थी, जिसके बाद इसकी सूचना अजय चेरो द्वारा मुखिया पति संजय पासवान को दी जाती थी. पुलिस संजय पासवान की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पकड़े गये सभी अपराधियों के संबंध नक्सलियों से है की नहीं इसकी जांच पुलिस कर रही है. एसपी ने बताया कि संजय पासवान का संबंध नक्सलियों से है.
वहीं पकड़े गये अपराधियों का संबंध किसी नक्सली संगठन से है या नहीं इसकी भी जांच पुलिस कर रही है.
संदीप ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए उपलब्ध कराया था वाहन : पुलिस ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गया जिले के वजिरगंज थाना के पैमार गांव निवासी संदीप कुमार द्वारा वाहन उपलब्ध करायी गयी थी, जिस पर चालक अमित कुमार द्वारा वाहन को आरा लाया गया था. पुलिस यह भी पता करने में जुटी है कि घटना में प्रयुक्त जाइलो वाहन जिसका नंबर बीआर 02 एम/2363 है. यह किसकी है.
पुलिस ने जब मुन्ना साह को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की, तो लूटकांड से जुड़े मामलों का खुलासा होना लगा, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल सभी अपराधियों को धर दबोचा. इस मामले में लाल सिंह तथा मुन्ना साह की गिरफ्तारी के कारण ही खुलासा हो पाया.
मुखिया विमला देवी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार : लूट की घटना की योजना तैयार करने तथा लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सोने के बंटवारा तथा सोने की बरामदगी के मामले में पुलिस ने मुखिया विमला देवी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके विरुद्ध नवादा जिले के मेसकोर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
तीन की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही है छापेमारी : अभी भी लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं पकड़े गये अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस घटना में शामिल तीन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.
पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी अजय चेरो को पुलिस : गिरोह का मुख्य सरगना अजय चेरो उर्फ गुरुजी को जल्द ही पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेगी. वहीं अजय चेरो के पूछताछ करने के लिए बंगाल पुलिस जल्द आरा पहुंचेगी. इधर पुलिस ने बताया कि जरूरत के अनुसार सभी अपराधियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement