आरा : आजादी के सबसे बड़े नायक अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर मंगलवार को प्रमंडल बनाओ मोरचा की ओर से अधिवक्ता नित्यनंद सिंह के कार्यालय में जयंती समारोह हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. अध्यक्षता संयोजक कृष्ण कांत तिवारी ने की. संचालन कमलेश कुमार पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन नित्यानंद सिंह ने किया.
कार्यक्रम के दौरान डॉ गुलाब सिंह ने कहा कि उनके पद चिह्न् पर चल कर ही हम नये समाज का निर्माण कर सकते हैं. आतंकवाद, नक्सलवाद एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे नजर इनकी प्रासंगिकता बढ़ गयी है. अन्य वक्ताओं में मनीष शर्मा, धीरेंद्र पाठक, चंदन रजक, बुध देव प्रसाद, बिरजू शर्मा, अखिलेश राय, शिवजी दूबे, बीएन सिंह, धर्मेद्र कुमार सहित कई लोग थे.