* जलाभिषेक कर मंदिरों में भक्तों ने टेका मत्था
आरा : सावन के पहले दिन मंगलवार को हजारों भक्तों ने शहर सहित गांव के शिवालयों में जाकर बाबा भोले नाथ के जयकारे के साथ जलाभिषेक कर भगवान शंकर के आगे माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया. शिवालयों में दूध, जल, बेलपत्र व परसाद चढ़ाने की अहले सुबह से ही होड़ लगी रही.
* बेलपत्र की बढ़ी डिमांड
भक्तों ने अपनी मनोकमना पूर्ण करने एवं भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए मंदिरों में जाकर भोले नाथ को दूध, गंगा जल, धतूरा, गेंदा का फुल तथा इमरिती का भोग लगाया. शहर के विभिन्न मंदिरों के दरवाजे पर बेल पत्र व फूल दुकानदारों ने अच्छी खासी कीमत पर बेचा.
* रोशनी से नहाया शिवालय
महादेव स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, पतालेश्वर मंदिर, रमना स्थित महादेव जी का मंदिर, पकड़ी स्थित भगवान शंकर का मंदिर, चंदवा शिव मंदिर शहर के तमाम शिवालयों में सावन के एक दिन पहले से ही रौशनी से जगमग कर दिया गया. मंगलवार को जैसे ही सावन की शुरूआत हुई. देर शाम तक मंदिर रोशनी से जगमगा उठे.
* कांवरियों का जत्था रवाना
सावन के पहले दिन शहर के विभिन्न मंदिरों एवं अपने घर में पूजा –अर्चना करने के बाद हजारों कावंरिया वैद्यनाथ धाम, गुप्ता धाम, अमर नाथ के यात्रा पर विभिन्न वाहनों के माध्यम से मंगलवार को निकले. इस दौरान कई कावरियों ने जत्था बना कर अपने नीजी वाहनों पर हर– हर महादेव के गीत गाते हुए रवाना हुए.
* भव्य आरती
संध्या समय बुढ़वा महादेव मंदिर से लेकर शहर के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोले नाथ के लिए भव्य आरती का कार्यक्रम किया गया, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं नेभाग लिया.
* भक्तों की लगी रही होड़
जैसे ही प्रात: बेला के समय शहर के विभिन्न मंदिरों का पट खुला कि शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ युवक और युवतियों ने भगवान भोले नाथ पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद मांगा. शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान शिव प्रसन्न होने पर पल भर में सारे दुखों का नाश कर देते हैं ऐसा मान कर कष्ट के निवारण के लिए भी श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए मंदिरों में जाकर माथा टेका.
* गूंजा ओम नम: शिवाय
जैसे ही भोलेनाथ पर जलाभिषेक की शुरूआत हुई कि मंदिरों में ओम नम: शिवाय की गूंज दूर तक सुनायी देने लगी.
* सावन के पहले दिन उमड़ी भीड़
पीरो : सावन के पहले दिन मंगलवार को पीरो, तरारी और गड़हनी प्रखंडों के ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में अवस्थित शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्घालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्घालु भक्तों ने अहले सुबह स्नान कर भगवान शिव की बेल पत्र और चंदन से विधिवत पूजा –अर्चना की. पीरो के बहरी महादेव धाम परिसर में अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर में दूर –दराज से आकर श्रद्घालुओं ने शिवलिंग की पूजा की.
इस दौरान देवघर और गुप्ताधाम जाने वाले श्रद्घालुओं का अलग –अलग जत्था भी बोलबम का नारा लगाते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ़ सावन माह के शुरू होते ही वातावरण बोल बम के नारों के साथ भक्तिमय हो गया है.