हत्या के विरोध में सड़क जाम
मटिहानी : थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी हरिचरण यादव के 16 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. आशंका है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को रामपुर के समीप सड़क किनारे फेंक दिया. रविवार की सुबह गांव के एक बच्चे ने शव को देखा, तो लोगों […]
मटिहानी : थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी हरिचरण यादव के 16 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. आशंका है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को रामपुर के समीप सड़क किनारे फेंक दिया.
रविवार की सुबह गांव के एक बच्चे ने शव को देखा, तो लोगों को जानकारी दी. इसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. फिर आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रख कर जाम कर दिया.
घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी आरके सिंह, इंस्पेक्टर सतीशचंद्र मिश्र, मुफस्सिल के थानाध्यक्ष राजेश रंजन, मटिहानी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार, नयागांव के थानाध्यक्ष बीके राय समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया. मौके पर भाकपा के अंचल मंत्री आनंद प्रसाद सिंह, सहायक अंचल मंत्री राम राघवेंद्र देव, प्रमुख प्रतिनिधि अनिल राय, श्याम सुंदर राम, सैदपुर पंसस मो फिरदौस आलम समेत अन्य लोगों ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से इस घटना की जांच कराने व दोषी अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
बाद में पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. बाद में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने एक मेसी ट्रैक्टर को भी जब्त किया है. कुछ लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर से दुर्घटनाग्रस्त कर युवक को मार डाला गया है. युवक की मौत कैसे हुई, यह तो पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा. फिलहाल इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है.
गोतिया के साथ था विवाद
इधर, जैसे ही युवक की मौत की सूचना परिजनों को मिली, तो कोहराम मच गया. पीड़ितों के चीत्कार से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं. युवक के पिता हरिचरण यादव ने बताया कि 10 जनवरी की शाम पांच बजे पड़ोसी राम प्रताप यादव के पुत्र दीपक कुमार उसे घर से बुला कर ले गया था, जो लौट कर नहीं आया. सुबह सात बजे उसका शव मिला है.
वहीं, गिरफ्तार अपराधी रामपुर घसकपुर निवासी मेघन तांती, सैदपुर निवासी शंभु तांती व दीपक कुमार ने बताया कि मेरे साथ धीरज बालू लाने के लिए हथिदह गया था. उधर, से लौटने के क्रम में वह कपसिया के समीप ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. मृतक के पिता का कहना है कि एक माह पूर्व अपने गोतिया के साथ विवाद हुआ था. साजिश के तहत मेरे पुत्र को मार दिया गया है. इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.