Loading election data...

दो लाख दो, वरना बंद कर दो कोचिंग

आरा : दो लाख रुपये दो,वरना बंद कर दो कोचिंग. कुछ इसी अंदाज में अपराधियों ने आइटीआइ फिजिक्स क्लासेज कोचिंग के संचालक डॉ हरेंद्र सिंह को फोन कर रंगदारी की मांग की है. फोन आते ही कोचिंग संचालक के होश उड़ गये. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को देते हुए नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:04 AM
आरा : दो लाख रुपये दो,वरना बंद कर दो कोचिंग. कुछ इसी अंदाज में अपराधियों ने आइटीआइ फिजिक्स क्लासेज कोचिंग के संचालक डॉ हरेंद्र सिंह को फोन कर रंगदारी की मांग की है.
फोन आते ही कोचिंग संचालक के होश उड़ गये. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को देते हुए नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए रंगदारी मांगे जाने वाले नंबर की जांच में जुट गयी है. इधर कोचिंग संचालक इस घटना के बाद पुरी तरह डरे और सहमे हुए है.
इस नंबर से मांगी गयी रंगदारी की राशि
कोचिंग संचालक हरेंद्र सिंह ने बताया कि 12:30 बजे मेरे मोबाइल संख्या – 9234955378 पर मोबाइल नंबर – 9334869039 से फोन आया. जिसके बाद रंगदारी में दो लाख रुपये देने की मांग की गयी और इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version