Loading election data...

10 लाख का लूटा गया रिफाइन तेल बरामद

घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही है छापेमारी लूट के बाद राइस मिल में छुपा कर रखा गया था रिफाइन घटना में प्रयुक्त वाहन तथा ट्रक का रस्सा सहित कई समान हुए बरामद एक की हुई गिरफ्तारी मोहनिया से पटना आने के दौरान अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:05 AM
घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही है छापेमारी
लूट के बाद राइस मिल में छुपा कर रखा गया था रिफाइन
घटना में प्रयुक्त वाहन तथा ट्रक का रस्सा सहित कई समान हुए बरामद
एक की हुई गिरफ्तारी
मोहनिया से पटना आने के दौरान अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
आरा : रविवार का दिन भोजपुर पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा. गत दिनों एनएच 30 से चालक व खलासी को बांध कर अपराधियों द्वारा ट्रक पर लदे रुचि कंपनी का रिफाइन लूट लिया गया था. इसकी बरामदगी के साथ ही पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने प्रेस वार्ता की.
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि 26 दिसंबर,2014 को टाटा सूमो गोल्ड पर सवार आठ- नौ की संख्या में रहे अपराधियों ने ट्रक को ओवर टेक कर जबरन रोक लिया. जिसके बाद अपराधियों ने चालक सुखदेव सिंह तथा उप चालक सुरेंद्र यादव का हाथ पैर बांध कर ट्रक को अगवा करने के बाद उसमें रखे गये 1400 पेटी रुचि गोल्ड रिफाइन तेल को बेचने के उद्देश्य से पीरो थाना क्षेत्र के बरौली गांव स्थित सन्नी कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के राइस मिल में छुपा कर रख दिया गया था.
जबकि ट्रक को लावारिस हालत में पुलिस ने रोहतास जिले के नोखा से बरामद किया था. उस समय ट्रक की बैटरी, स्टेपनी, रस्सा आदि को भी अपराधियों ने रख लिया था. घटना के बाद चालक के बयान पर जगदीशपुर थाने में 371/ 14 कांड संख्या दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद समान की बरामदगी तथा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के निर्देश पर जगदीशपुर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.
जिसके बाद पुलिस को मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने जब पीरो थाना क्षेत्र के बरौली गांव स्थित राइस मिल में छापेमारी की, तो लूट के रिफाइन के साथ राइस मिल संचालक बरौली निवासी सन्नी कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये का रिफाइन तेल अपराधियों द्वारा लूटा गया था. इस मौके पर एसडीपीओ विनोद कुमार राउत, जगदीशपुर एसडीपीओ राजेश कुमार, पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
मास्टरमाइंड हुआ डिटेक्ट, कई और कांडों में संलिप्तता को खंगालने में जुटी पुलिस : लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने डिटेक्ट कर लिया है. एसपी ने बताया कि ये सभी अंतरजिला सड़क लूट गिरोह के सदस्य हैं. गिरोह का मास्टरमाइंड की पहचान पुलिस कर ली है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के साथ ही कई कांडों के उद्भेदन में पुलिस जुट गयी है. इस गिरोह के तार कई और आपराधिक घटनाओं से जोड़ कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
हालांकि पुलिस ने मास्टरमाइंड का नाम बताने में गुरेज कर रही है. बरामद सामान : एक हजार 171 कार्टन एक लीटर का, 88 कार्टन आधा लीटर का, एक टीन 15 किलो का , ट्रक का स्टेपनी एक पीस , ट्रक की बैटरी रस्सा तथा घटना में प्रयुक्त टाटा सूमो गोल्ड वाहन, मोबाइल, सीम को भी बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version