* सत्यम् शिवम् ऑटो मोबाइल शो रूम का हुआ उद्घाटन
आरा : धनुपरा स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर सत्यम् शिवम् ऑट मोबाइल शो रूम का उद्घाटन जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया गया. शो रूम के उद्घाटन के अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि बदलते बिहार एवं भय रहित वातावरण में उद्यमिता क्षमता वाले लोग निवेश कर रहे हैं.
आरा सहित पूरे बिहार में निवेश करने वालों को सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग मिल रहा है. बिहार में निवेश करने की क्षमता है, केवल अवसर मिलने की जरूरत है. यहां भी उद्यमियों द्वारा प्रतिष्ठान बना कर पूरे प्रदेश स्तर में शो रूम प्रतिष्ठान की उम्दा क्वालिटी बड़ों शहरों में स्थित है.
अच्छे प्रतिष्ठान लगाने के लिए जमीन, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था आदि जरूरत है, जो बिहार में ही सही मायने में मिल रही है. इस अवसर पर टाटा मोटर्स परिवार की ओर से सत्यम् शिवम् ऑटो मोबाइल के एमडी डॉ विपिन कुमार को शाहाबाद के लोगों के लिए अत्याधुनिक शो रूम, वर्कशॉप की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया.
उद्घाटन के वक्त टाटा के विभिन्न मॉडलों के 15 गाड़ियों की बिक्री के साथ शुरुआत हुई. इस अवसर पर चंद्रभूषण राय, शशि रंजन राय, प्रमोद कुमार सिंह सहित कई उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन जय प्रकाश चौधरी ने किया.