12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का जल्द करें समाधान

* विवि की समस्याओं की बाबत विधायक ने की वीसी के साथ बैठक आरा : विवि में गिरती विधि व्यवस्था,छात्रावास की स्थिति, संबंद्ध महाविद्यालयों में शिक्षक एवं कर्मचारी बहाली में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं होने को लेकर जगदीशपुर के विधायक भाई दिनेश ने कुलपति डॉ श्री राम सिंह, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह, […]

* विवि की समस्याओं की बाबत विधायक ने की वीसी के साथ बैठक

आरा : विवि में गिरती विधि व्यवस्था,छात्रावास की स्थिति, संबंद्ध महाविद्यालयों में शिक्षक एवं कर्मचारी बहाली में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं होने को लेकर जगदीशपुर के विधायक भाई दिनेश ने कुलपति डॉ श्री राम सिंह, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह, कुलसचिव डॉ मनोज कुमार के साथ एक बैठक की.

विधायक ने विवि में पिछड़े वर्ग के छात्रछात्राओं के लिए छात्रवास निर्माण को लेकर सरकार द्वारा मांगी गयी जमीन के संदर्भ में उन्होंने कुलपति से तत्काल भूमि उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कुलपति के समक्ष संबद्ध कॉलेजों में व्याप्त अराजकता, शैक्षणिक माहौल सुदृढ़ करने सहित अन्य मांगों को रखा.

उन्होंने अतिपिछड़ा छात्रवास तथा महिला छात्रवास को तत्काल चालू करने की मांग उठायी. इसके साथ ही जैन कॉलेज अंतर्गत नूतन छात्रवास और पीजी छात्रवास का पुनर्निर्माण कराने तथा नये शिरे से उसे छात्रों को आवंटित करने की मांग की. भाई दिनेश ने विवि में नामांकन में हर स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा भी कुलपति का सामने उठाया तथा तत्काल इस प्रकार की विसंगतियों पर रोक लगाने की मांग की.

उन्होंने कहा कि अगर मांगों के ऊपर समुचित ध्यान नहीं दिया गया तो राजद इस मुद्दे पर उग्र आंदोलन करेगा. इस मौके पर राजद नेता प्रमोद सिंह, बिरबल यादव, कृष्ण कुमार सिंह, सुबोध यादव, रामाशंकर, छोटू कुमार, हिमांशु यादव उपस्थित थे.


* कमेटी
गठित

वीर कुंवर सिंह विवि में अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में सामंजित शिक्षकेतर कर्मचारियों के मामले की जांच को लेकर कुलपति डॉ श्री राम सिंह द्वारा एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गयी है. यह कमेटी पिछले चार वर्षो में विभिन्न महाविद्यालयों में हुए कर्मचारियों के हुए समंजन की जांच करेगी.

गठित कमेटी के संयोजक प्रतिकुलपति डॉ प्रताप नारायण सिंह है. इसके अलावे अन्य सदस्यों में सांइस डीन डॉ रामतवक्या सिंह, लॉ डीन डॉ शेखर कुमार, स्नातकोत्तर अंगरेजी विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह एवं स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ राघवेंद्र प्रताप शामिल हैं. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

* एनएसयूआइ काशिष्टमंडल मिला

एनएसयूआइ का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल अनिकेश तिवारी दीपक के नेतृत्व में गत दिन कुलाधिपति से मिला. शिष्टमंडल ने विवि में शैक्षणिक सुधार, प्रशासन की ओर से हो रही गड़बड़ी की जांच कराने एवं अन्य समस्याओं को कुलाधिपति को अवगत कराया. साथ ही 12 सूत्री मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी कुलाधिपति को सौंपा. कुलाधिपति ने मांग पत्र पर नियमानुकूल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, रंजन कुमार, संत कुमार झा, रूपक कुमार, विनय कुमार शामिल थे.


* जांच
के लिए पत्र भेजा

एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी द्वारा महाराजा कॉलेज के रसायन शास्त्र के शिक्षक डॉ अशोक कुमार पर लगाये गये आरोप को लेकर कुलसचिव मनोज कुमार ने प्राचार्य महाराजा कॉलेज को एक पत्र भेजा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि श्री द्विवेदी द्वारा शिक्षक डॉ अशोक कुमार पर लगाये गये आरोप का अपने स्तर से जांच कर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर दो दिनों के अंदर प्रस्तुत करें.

* नामांकन की तिथि में विस्तार

जगजीवन कॉलेज में इंटर कला और विज्ञान में 26 जुलाई से शुरू होनेवाले नामांकन प्रक्रिया की तिथि में विस्तार किया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ ललित सागर ने बताया कि स्नातक भाग एक एवं दो के परीक्षा फार्म भरने को लेकर तिथि बढ़ा दी गयी है. नामांकन की प्रक्रिया अब 22 अगस्त से शुरू होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि स्नातक खंड एक एवं दो का परीक्षा फॉर्म 27 जुलाई से भरा जायेगा.

* छात्र नेताओं ने दी बधाई

एनएसयूआइ की एक बैठक जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई. संचालन रंजन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन कामेश्वर कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि आइबीपीएस बैंकिंग परीक्षा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सह विवि के सीनेट सदस्य चंद्रानन ओझा के प्रयास से परीक्षा नियमावली में संशोधन हुआ है. इसको लेकर छात्र नेताओं ने श्री ओझा को बधाई दी. बैठक में मुनमुन तिवारी, मुकुल सिंह, प्रशांत कुमार, लव कुमार सिंह, श्रीधर तिवारी, नवीन शंकर पाठक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें